हरियाणा के अंबाला जिले में परिवार और रिश्तेदार शादी का जश्न मना रहे थे। इसी बीच, बारात चढ़ने से पहले ही दूल्हा घर से फरार हो गया। परिजनों द्वारा अपने स्तर पर तलाश करने पर कहीं कोई सुराग नहीं लगा। युवक की बारात नारायणगढ़ के गांव कक्कड़ माजरा में जानी थी।
गांव सुभरी निवासी अजमेर राम ने बताया कि उसके बेटे सोहन लाल की 15 जनवरी को बारात जानी थी। शादी में सभी रिश्तेदार पहुंचे हुए थे, लेकिन सोहन लाल सुबह 3-4 बजे अचानक घर से गायब हो गया। बेटे के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
बराड़ा रेलवे स्टेशन पर मिली बाइक
सोहन लाल की तलाश के दौरान परिजनों को बराड़ा रेलवे स्टेशन पर सोहन लाल की बाइक खड़ी मिली है। परिजनों ने बराड़ा थाना पहुंच गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस द्वारा तलाश करने पर सूचना मिली कि युवक पंजाब चला गया था, लेकिन रविवार की रात वापस लौट आया। मामले की जांच कर रहे HC सुशील कुमार ने बताया कि युवक पहले भी घर से कई बार जा चुका है, लेकिन वापस लौट आता था।