दिल्ली के भलस्वा डेयरी टारगेट किलिंग मामले में कई नए खुलासे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने शख्स की हत्या की और 37 सेकेंड का वीडियो बनाकर पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी सोहैल को भेजा था, जिसके लिए कतर से उनके खाते में 2 लाख रुपए ट्रांसफर हुआ। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने शख्स के शव के 8 टुकड़े किए थे।
मृतक की उम्र करीब 21 साल है, वह नशे का आदी था। उसके हाथ में त्रिशूल बना है। आतंकियों ने पहले उससे दोस्ती की थी, फिर 14 या 15 दिसंबर को उसकी हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस को आतंकियों के मोबाइल हत्या का वीडियो मिला है।
क्या है पूरा मामला
दिल्ली पुलिस ने 12 जनवरी को पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके से दो खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया। वे भलस्वा डेयरी के पास एक घर में किराए से रह रहे थे। उनकी पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद (56) के रूप में हुई। पुलिस ने उनके पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए। आतंकियों पर UAPA के तहत केस दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने शुक्रवार शाम उनके घर पर छापेमारी की, जहां से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। पुलिस को घर में खून के निशान भी मिले। इस पर पुलिस को शक हुआ कि आतंकियों ने यहां किसी की हत्या की है। शनिवार शाम पुलिस को भलस्वा इलाके के नाले से एक डेडबॉडी के तीन टुकड़े मिले। दोनों आंतकियों के मोबाइल से आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट मिला है।
एजेंसियों को शक- इसके पीछे ISI का हाथ
जांच एजेंसियों का मानना है कि इसके पीछे ISI का हाथ है। हत्या में शामिल आतंकी नौशाद आतंकी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा था। वह हत्या के 2 मामलों में उम्र कैद की सजा काट चुका है। उसे विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी हो चुकी है।
जेल में नौशाद की मुलाकात लाल किले पर हमले के आरोपी आरिफ मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकी सोहैल से हुई थी। सोहैल 2018 में पाकिस्तान चला गया था। वहीं, अप्रैल 2022 में नौशाद जेल से बाहर आया। इसके बाद भी वो सोहैल से संपर्क में था। सोहैल ने नौशाद को प्रभावशाली हिंदुओं की हत्या का काम सौंपा था। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर है।
खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े दोनों आरोपी
इस मामले में गिरफ्तार आंतकी जगजीत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है। वहीं, नौशाद का घर दिल्ली के जहांगीरपुरी में है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि जगजीत सिंह खलिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श दल्ला के संपर्क में था। दूसरे देशों के भारत विरोधी तत्वों से उसे लगातार निर्देश मिल रहे थे। गिल को भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया हुआ है। वह पंजाब में टारगेट किलिंग, टेरर फाइनेंसिंग और हवाला जैसे अपराधों में शामिल रहा है।
कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की रिमांड में भेजा
13 जनवरी को पुलिस ने उन्हें दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने पेश किया। इसी दौरान संदिग्धों ने पुलिस को भलस्वा डेयरी के ठिकाने पर हैंड ग्रेनेड होने की जानकारी दी थी। कोर्ट ने दोनों आतंकियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है।