विराट के एक शॉट से 2 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल:आपस में टकराए; मैदान में घुसा फैन, कोहली के पैर छुए, वनडे के टॉप मोमेंट्स

तिरुअनंतपुरम में रविवार को भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारत ने 317 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इस जीत के दौरान कई रोचक लम्हे देखने को मिले तो कुछ अनहोनी भी घटी। इनमें विराट का अनोखा अंदाज, फैन के साथ फोटो, श्रीलंकाई खिलाड़ियों का फील्ड में एक्सीडेंट भी शामिल है।

1. विराट के एक शॉट से 2 खिलाड़ी घायल
विराट का एक शॉट रोकने के प्रयास में 2 श्रीलंकाई फील्डर आपस में टकराकर घायल हो गए। बाद में दोनों को स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा। दरअसल, 43वें ओवर की 5वीं बॉल पर कोहली ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर पुल किया। गेंद को रोकने के लिए डीप बैडवर्ड स्क्वायर लेग में खड़े जेफ्री वेंडरसे भागे और अशीन बंडारा भी डीप मिडविकेट से दौड़कर आए। दोनों की नजर बॉल पर थी, दोनों टकरा गए। गेंद बाउंड्री से बाहर हो गई। इस शॉट से कोहली 95 के स्कोर से 99 पर पहुंच गए। खिलाड़ियों को चोट लगने के कारण मैच करीब 5 मिनट तक रुका रहा। दोनों खिलाड़ियों को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया।

2. सेंचुरी के बाद मुस्कुराकर ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया
43वें ओवर की आखिरी बॉल पर विराट कोहली ने अपना 46वां वनडे शतक जमाया। सेंचुरी जमाने के बाद कोहली के चेहरे में अनोखी मुस्कान देखने को मिली। मानों वे ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हों। कोहली ने पिछले 4 महीनों में चौथा शतक जमाया है। उससे पहले उन्हें शतक के लिए 1020 दिनों का इंतजार करना पड़ा था। यह कोहली का इस साल का दूसरा शतक है। विराट ने पिछले चार वनडे मैचों में तीन शतक जमाए हैं।

3. मैदान में घुसा फैन, कोहली के पैर छुए
श्रीलंकाई पारी के दौरान एक फैन मैदान के अंदर घुस गया और कोहली की ओर दौड़ने लगा। पहले तो कोहली बचने लगे। फिर रुक गए। इतने में सुरक्षा कर्मी पहुंच गए और फैन को रोकने लगे। आखिरकार फैन कोहली तक पहुंच ही गया। उसने कोहली के पैर छुए। फिर सूर्या ने फैन के मोबाइल पर फैन और कोहली की फोटो खींची।

4. शतक के बाद कोहली का हेलिकॉप्टर शॉट
अपना 46वां वनडे शतक जमाने के बाद अगले ही ओवर में धोनी जैसा हेलिकॉप्टर शॉट खेला। कोहली ने 44वां ओवर फेंक रहे कसुन रजिथा की बॉल पर उन्होंने इसी शॉट से सिक्स जमाया। कोहली ने 166 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए।

5. गिल का दूसरा वनडे शतक, सिग्नेचर स्टाइल में सेलिब्रेशन
भारतीय पारी के 31वें ओवर की आखिरी बॉल पर शुभमन गिल ने अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। उन्होंने 89 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। शतक जमाने के बाद गिल ने फैंस की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हेलमेट उतारा और दर्शकों की ओर सर छुकाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया। यह सेलिब्रेशन धीरे-धीरे गिल का सिग्नेचर स्टाइल बनता जा रहा है।

6. फैन के पास गई बॉल, सेल्फी लेने के बाद लौटाई विराट कोहली ने पारी के दौरान छक्का जमाया। एक फैन ने बॉल उठाई और बॉल के साथ सेल्फी ली। फिर बॉल वापस मैदान पर फेंक दी।

7. सिराज के रनआउट से चौंक गए करुणारत्ने
टारगेट का पीछा कर रही श्रीलंकाई टीम को 12वें ओवर में सिराज ने चौंका दिया। सामने थे चमिका करुणारत्ने, जिन्होंने सिराज की बॉल को डिफेंड किया था। बॉल क्रीज पर ही थी। करुणारत्ने ने क्रीज से अपने एक पैर की एड़ी उठाई ही थी कि सिराज ने फॉलो थ्रो के दौरान बॉल उठाकर बैटिंग एंड के स्टंप पर मार दी और अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया। थर्ड अंपायर ने करुणारत्ने को आउट करार दिया।