- मां ने मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक संकट में डालने की कोशिश की : ललित मोदी
ललित मोदी ने बेटे रुचिर मोदी को फैमिली ट्रस्ट की कमान सौंपने के साथ ही अपनी मां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके पूर्व अटॉर्नी जनरल और सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील मुकुल रोहतगी से बिना शर्त माफी मांगी है। दरअसर, मोदी ने रोहतगी को धमकाने के अंदाज में उनके खिलाफ कई तल्ख कमेंट किए थे। अब ललित मोदी ने मुकुल रोहतगी से माफी मांगते हुए लंबा नोट लिखा है। इसमें अपनी मां डॉ. बीना मोदी पर आरोपों की बोछार कर दी है। उन्होंने लिखा- मेरे बाद यह महिला ( मेरी मां) मेरे परिवार को नष्ट कर देगी, मेरे बच्चों को बेसहारा कर देगी।
केके मोदी फैमिली ट्रस्ट में ललित कुमार मोदी ब्रांच हैड से इस्तीफा देकर बेटे रुचिर मोदी को कमान सौंपने का फैसला करते वक्त भी ललित मोदी ने मां और बहन पर परेशान करने के आरोप लगाए थे। अब ललित मोदी ने मां पर मोदी परिवार की संपत्तियों को हड़पने का आरोप लाया है। ललित मोदी ने मां की तरफ से परेशान किए जाने के कारण मानसिक दिक्कत में आरोप लगाने की बात कहते हुए मुकुल रोहतगी से माफी मांगी है।
मेरी मां ने मोदी परिवार की संपत्तियों को हड़पा, मां ने मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक संकट में डालने की कोशिश की
ललित मोदी ने लिखा है- मेरे पिता की विरासत को बनाए रखने के स्वांग के तहत मोदी परिवार की संपत्तियों को हड़प कर मेरी मां ने मुझे और मेरे परिवार को आर्थिक संकट में डालने की कोशिश की है। इससे मैं बुरी तरह से हताश हो गया हूं। शेयर सैमी और मेरे नाम में थे (जैसा कि मोदी परिवार में आम था) और अपने पिता की विरासत को बनाए रखने के लिए, हमने अपने शेयर छोड़ दिए। उन्हें ट्रस्ट में डाल दिया। इन्हें अब उन्होंने छीन लिया है। उसके व्यवहार ने मुझे और मेरे परिवार को सालों से जबरदस्त भावनात्मक चोट पहुंचाई है। मैं इस नतीजे पर पहुंच गया हूं कि इसे और ज्यादा नहीं झेल सकता। इसने मेरे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी भारी असर डाला है। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को रिबिल्ट करने के लिए मैंने खुद को इस पीड़ा से दूर करने का फैसला किया है। सब अपने बेटे रुचिर को सौंप दिया है।
मुझ पर झूठा आरोप लगाने के लिए उसने आपको बेवकूफ बनाया
ललित मोदी ने मुकुल रोहतगी को आगे लिखा है- आपके खिलाफ मेरी शिकायत यह थी कि आपने बिना किसी आधार या औचित्य के बार-बार मुझे भगोड़ा कहा। यह पूरी तरह झूठा आरोप है। या तो आपने जानबूझकर ऐसा किया, अन्यथा आपको इस तरह से मुझे बदनाम करने के लिए तैयार किया गया है। भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल को सोच समझकर शब्दों का चयन करना चाहिए। आपका लंबा अनुभव है, इसलिए मेरा यह मानना है कि मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाने के लिए उसने आपको बेवकूफ बनाया है।
मेरे बाद यह महिला (मेरी मां) मेरे परिवार को नष्ट कर देगी, मेरे बच्चों को बेसहारा कर देगी
ललित मोदी ने अपनी मां पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा- मैं इस बात पर अपना विरोध दर्ज कराना चाहता था कि आप लापरवाही से मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाने को राजी हो गए। मैंने ऐसी बातें कहीं जो मुझे नहीं करनी चाहिए, विशेष रूप से जजों को खरीदने और बेचने आदि के बारे में। ये सब गॉशिप हैं। उन पर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए था। मैंने यह आरोप अपनी खराब मनोस्थिति के कारण लगाया है। मेरे पास मौत के करीब जाने का अनुभव था, इस आशंका से मैं गहरे अवसाद में था। मेरे बाद यह महिला ( मेरी मां ) मेरे परिवार को नष्ट कर देगी। मेरे बच्चों को बेसहारा कर देगी। यह एक दुखी पिता की पुकार थी, जिसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।
कोर्ट को लेकर जो कुछ कमेंट किया वह खराब मेंटल हेल्थ के चलते किया, आप मां के उकसाने पर झूठे आरोप नहीं लगाएं
ललित मोदी ने मुकल रोहतगी से माफी मांगते हुए आगे लिखा- मैं आपसे विनती करता हूं कि आप उसके उकसाने पर इस तरह के झूठे आरोप नहीं लगाएं। सबसे बड़े कानूनी पद पर रह चुकने के बाद आपका बड़ा कद है। मुझे भारत के जजों और अदालतों पर पूरा भरोसा है। मैं बीसीसीआई से जुड़ी मुकदमेबाजी में शामिल रहा हूं। बीसीसीआई के कोर्स को बदल दिया है, सभी खामियों को दूर कर दिया है। जब कांग्रेस शासन ने अवैध रूप से मेरा पासपोर्ट जब्त करने की मांग की तो कोर्ट ने ही मेरा बचाव किया। मेरे मन में भारतीय न्यायपालिका के लिए बड़ा आदर सम्मान है, मैंने इसे लेकर जो कुछ कमेंट किया, वह खराब शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के कारण किया। इसके लिए मैं बिना शर्त खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं। मैंने मुकदमे की बागडोर अपने बेटे रुचिर को सौंप दी है। मुझे एक बार फिर यकीन है कि अदालतें मुझे और मेरे परिवार को न्याय देंगी। किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा मोदी की पारिवारिक संपत्ति हड़पने के इस बेईमान प्रयास से राहत देंगी। मेरे द्वारा आपको हुई किसी भी पीड़ा के लिए खेद है।