जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया:2 नागरिक भी घायल, बडगाम में SSP ऑफिस के पास हुआ एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को इलाके में 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना के जवानों और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनकाउंटर में 2 स्थानीय भी घायल हुए हैं। यह एनकाउंटर SSP ऑफिस के पास चल रहा था।

मंगलवार सुबह SSP ऑफिस के पास बने चेकपोस्ट पर सुरक्षाबलों को बाइक से 2 संदिग्ध आते दिखे। टीम ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मौके पर ढेर हो गया, जबकि दूसरे को गोली लग गई और वो पास के किसी घर में छिप गया था। सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है।

सिधरा में मारे गए थे 4 आतंकी
इससे पहले 27 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने जम्मू के सिधरा इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह ने बताया था कि आतंकवादी ट्रक से कश्मीर की ओर जा रहे थे। हो सकता है 26 जनवरी या उसके आस-पास ये बड़ी साजिश को अंजाम देने जा रहे हों। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक को पकड़ा गया है, उसमें भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

आतंकवादियों की भर्ती में 37% की गिरावट
विजय कुमार ने बताया था कि साल 2022 में आतंकवादियों की भर्ती में पिछले साल की तुलना में 37% की गिरावट हुई है, जो अब तक सबसे ज्यादा है। सबसे अधिक 74 आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुए, इनमें से 65 आतंकवादियों को मुठभेड़ में खत्म कर दिया गया। इन 65 में से 58 आतंकी यानी 89% संगठन में शामिल होने के पहले महीने में ही मार दिए गए।

वहीं, 17 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। फिलहाल घाटी में इस साल भर्ती हुए 18 आतंकवादी एक्टिव हैं। सुरक्षाबलों ने इस साल मुठभेड़ों और सर्च ऑपरेशन के दौरान 360 हथियार बरामद किए हैं। इसमें 121 AK सीरीज की राइफलें, 8 M4 कार्बाइन और 231 पिस्तौल शामिल हैं।