अंबाला में बुजुर्ग की 4 उंगलियां काटी:गोबर गिराने को लेकर हुआ विवाद, दंपति ने बेटे के साथ मिलकर किया तलवारों से हमला

हरियाणा के अंबाला जिले में खाली जगह में गोबर गिराने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने बुजुर्ग पर तलवार से हमला बोलते हुए दोनों हाथों की उंगलियां काट दी। यही नहीं, दोबारा गोबर गिराने पर जान से खत्म करने की धमकी दी है। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने पति-पत्नी और उसके बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

कांवला में डेयरी का काम करता है पीड़ित
गांव कांवला निवासी हरविंदर सिंह ने वह खेती-बाड़ी का काम करने के साथ-साथ घर पर डेयरी का भी काम करता है। सोमवार को उसने अपने पशुओं के बाड़े से गोबर उठाकर साथ लगती खाली जगह में गिराया था। इसी बीच, वहां पर गुरुचरण सिंह व उसकी पत्नी सुरेंद्र कौर आई आ गई और गोबर को लेकर गाली-गलौज करने लगी, लेकिन उसने प्यार से समझाया भी जहां वह गोबर गिरा रहा है वह उसकी जमीन है।

तलवार से किए बार-बार हमले
पीड़ित ने बताया कि इतना सुनते ही गुरुचरण सिंह अपने बेटे जोध सिंह के साथ दोबारा गंडासी व उसका बेटा तलवार लेकर आया। गुरुचरण की पत्नी सुरेंद्र कौर ने उसे पकड़ लिया और जोध सिंह ने तलवार से सीधा हमला बोल दिया। जोध सिंह गर्दन में तलवार मारना चाहता था।

दोनों हाथों की 4 उंगलियां काटी
उसने अपना बचाव करते हुए हाथ आगे किया तो उसकी बाएं हाथ की 2 उंगली कट गई। जोध सिंह ने दोबारा फिर गर्दन पर वार किया तो उसने दूसरा हाथ आगे किया तो इस हाथ की थी 2 उंगलियां कट गई।

बेहोश हुआ तो भागे हमलावर
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी गुरुचरण सिंह दोनों हाथों की उंगलियां कटने के बाद भी उसके पेट में लात मारता गया। जब वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गया तो हमलावर छोड़कर फरार हो गए। जाते वक्त हमलावर दोबारा गोबर गिराने पर जान से खत्म करने की धमकी दे गए। यहां से परिजन सिविल अस्पताल अंबाला सिटी लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उपचार हुआ।

सेक्टर-9 थाना में केस दर्ज
सेक्टर-9 थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज करके आरोपी गुरुचरण सिंह, सुरेंद्र कौर और जोध सिंह के खिलाफ धारा 307/324/452/506 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।