बिग बॉस 14’ में चैलेंजर बनकर आए विकास गुप्ता ने हाल ही में घर में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। विकास ने अपनी मां को घर से निकालने की खबरों से लेकर अपने बायसेक्शुअल होने तक को लेकर कई निजी बातें नेशनल टेलीवीज़न पर बताई हैं जो लोगों के पसंद नहीं आ रही हैं। बिग बॉस के दर्शकों का कहना है कि जो विकास गुप्ता बिग बॉस सीज़न 11 में थे अब विकास गुप्ता वो नहीं रहे, अब वो लागातार विक्टि कार्ड प्ले कर रहे हैं।
इतना ही नहीं लोगों ने विकास पर सवाल भी उठाया है कि वो यहां अपनी बाहर की लाइफ की बातें क्यों कर रहे हैं। बिग बॉस फैंस का कहना है कि उन्होंने इस शो को एक्ता कपूर का फैमिली शो बना दिया है। इस वजह से लोग विकास गुप्ता को ट्रोल कर रहे हैं।
बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और फेमस टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आप उन लोगों का नाम क्यों ले रहे हो विकास। वो लोग इस गेम का हिस्सा नहीं हैं। पर्सनल मुद्दों को इस प्लेटफॉर्म पर क्यों ला रहे हो। ये बिल्कुल भी कूल नहीं है और न ही इसकी जरूरत है’।