तवांग झड़प के 6 हफ्ते बाद अरुणाचल गए आर्मी चीफ:LAC पर सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया, जवानों की तारीफ की

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे तवांग झड़प के 43 दिन बाद शनिवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे। यहां उन्होंने LAC से सटी भारतीय चौकियों का दौरा किया। जनरल पांडे यहां तैयारियों और सुरक्षा हालात का जायजा भी लिया। यह जगह तवांग से करीब है, जहां पर पिछले साल भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी।

COAS ने जवानों की सतर्कता, कर्तव्य और निगरानी की तारीफ की। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि आप इसी मुस्तैदी और कर्मठता से अपना ये काम जारी रखेंगे।

पिछले साल 9 दिसंबर को चीन के सैनिकों ने तवांग में घुसपैठ की कोशिश की थी। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि चीनी सैनिक यहां पर अपनी ऑपरेशनल पोस्ट बनाना चाहते थे। लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीनियों को भागने पर मजबूर कर दिया था।

सैनिकों के कर्तव्य के प्रति समर्पण की सराहना की
सेना ने ट्वीट कर बताया कि जनरल मनोज पांडे ने दौरा किया और उन्हें ऑपरेशनल तैयारियों और मौजूदा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। COAS ने अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत की और प्रोफेशनलिज्म, कर्तव्य के प्रति समर्पण लिए उनकी सराहना की।