नई दिल्ली चंदन की लकड़ी की चोरी के मामले में दिल्ली चिड़ियाघर प्रबंधन और दिल्ली पुलिस के बीच कुछ तो पक रहा है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने चंदन की लकड़ी को बरामद कर लिया है। यह भी खबर है कि चंदन की ‘मलाई‘ वाला हिस्सा चोर उठा ले गए हैं और उसका छोलन पुलिस के पास है। हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने अब तक कुछ भी लिखित जानकारी नहीं दी है।
लकड़ी बरामदगी के मामले से अनजान है
उधर, दिल्ली पुलिस लकड़ी बरामदगी के मामले से पूरी तरह से अनजान बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सात लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में पुलिस कुछ न कुछ छिपा रही है। चिड़ियाघर प्रबंधन ने कहा है कि जब तक पुलिस इसकी लिखित जानकारी नहीं देगी तब तक हम कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। प्रबंधन का कहना है कि उड़ती हुई खबर यह है कि पुलिस ने लकड़ी बरामद की है।
वृक्ष के ऊपरी हिस्सों को ले गए चोर
चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि उद्यान से चंदन के 11 पेड़ काटे गए हैं। प्रबंधन का कहना है कि वृक्ष का ऊपर वाला हिस्सा चोर उठा ले गए, जबकि पेड़ के अनुपयोगी हिस्सों को वे छोड़कर चले गए थे। प्रबंधन का कहना है कि चोरी की गई चंदन की बाजार में कीमत करोड़ों रुपये की है। हालांकि, चिड़ियाघर प्रबंधन यह जरूर कहता रहा है कि उसके 11 वृक्ष कटे हैं, लेकिन वह इस बात को दावे के साथ नहीं कह सकती कि कितने वजन की लकड़ी चोरी हुई है। इसके साथ ही चोरी किए गए चंदन की लकड़ी की बाजार में क्या कीमत होगी, इसका अनुमान ही लगाया जा रहा है।
सख्त की जा रही है उद्यान की सुरक्षा
उधर, चिड़ियाघर की निदेशक आंकाक्षा महाजन का कहना है कि उद्यान की सुरक्षा में सख्ती की जा रही है। पूरे उद्यान में उजाले के लिए अतिरिक्त बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा रात्रि गश्त की व्यवस्था की गई है। चिड़ियाघर की चहरदीवारी को ऊंचा करने के लिए कितना धन खर्च होगा, इसका लेखाजोखा मांगा गया है। प्रबंधन का कहना है कि चिड़ियाघर की बाउंड्री कहीं छह से सात फीट है तो कहीं दो या तीन फीट है, यह चिंता का विषय है।