एक्टर जैकी श्रॉफ इन दिनों बेहद सुर्खियों हैं। हाल ही में जग्गू दादा सिंगिंग रियालिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स ग्रैंड फिनाले में बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान जैकी कंटेस्टेंट हर्ष सिकंदर का परफॉर्मेंस देखकर भावुक हो उठे और उसे गले लगा लिया।
हर्ष के परिवार की आर्थिक तंगी के बारे में जानने के बाद उन्होंने उसे एक लैपटॉप और साल भर के लिए इंटरनेट और बिजली के बिल का भुगतान करने का वादा किया है।
पिता के निधन के बाद हर्ष ने परिवार की देखभाल की
बता दें कि 9 साल के फाइनलिस्ट हर्ष सिकंदर के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन के बाद वो अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला है। हर्ष जगरातों में भक्ति गीत गाता है और उससे अपने परिवार का गुजारा करता है। यह सुनकर जैकी श्रॉफ ने भावुक शब्दों में कहा- ‘मैं आपको ऑनलाइन क्लास के लिए एक लैपटॉप दूंगा, ताकि आप घर पर ही सीख और पढ़ सकें।’
आपकी आवाज इतनी प्योर है कि दिल को छू जाती है- जैकी श्रॉफ
शो के दौरान जैकी बोले- ‘आपकी आवाज इतनी प्योर है कि यह हर किसी के दिल को छू जाती है। मैं चाहता हूं कि आप इसे और बेहतर बनाने और अपने टैलेंट को और भी निखारने पर ध्यान दें।’
जैकी ने आगे कहा- ‘इसलिए मैं आपके एक साल तक आपके इंटरनेट और बिजली बिल का दूंगा’ मुझे उम्मीद है कि आप अपने टैलेंट से एक दिन बड़ी सफलता हासिल करेंगे।’ शो के दौरान जैकी का ये जेस्चर देखकर हर्ष की मां और वहां पर बैठी ऑडियंस भावुक हो जाती है।’
फर्स्ट रनर-अप बने हर्ष
बता दें कि सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स की ट्रॉफी सिक्किम की जेटशेन दोहना लामा ने अपने नाम की है। वहीं हर्ष इस शो के फर्स्ट रनर-अप औकर ज्ञानेश्वरी गाडगे सेकेंड रनर अप बनीं हैं।