बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। पिछले कई दिनों से इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। अब हाल ही में आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन लोगों ने आलिया को पिछले हफ्ते से खाना नहीं दिया है। इसके साथ ही सोने के लिए बेड और नहाने के लिए बाथरूम तक इस्तेमाल नहीं करने दिया है।
नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली ने आलिया पर किए अत्याचार
रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके फैमिली मेंबर्स ने मेरी क्लाइंट आलिया सिद्दीकी को घर से निकालने के लिए हर संभव कोशिश की है। उन्होंने आलिया पर बहुत अत्याचार किया और उनके खिलाफ अनटेनेबल क्रिमिनल केस दर्ज किया। इसके बाद, पुलिस के जरिए उन्होंने आलिया को गिरफ्तार करने और हर दिन शाम को पुलिस स्टेशन आने की धमकी दी।’
आलिया की शिकायत पर भी पुलिस ने नहीं की कारवाई
रिजवान सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘मैं सीधे तौर पर पुलिस की कार्रवाइयों और व्यवहार को उनके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता, फिर भी फैक्ट्स ये हैं कि कोई भी पुलिस ऑफिसर कभी भी आलिया के अधिकारों की रक्षा के लिए नहीं आया, भले ही पुलिस अधिकारियों के सामने उनकी बेइज्जती की गई हो। इतना ही नहीं, पुलिस ऑफिसर्स के सामने सिर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ उनकी रिलेशनशिप पर सवाल उठाया गया था, बल्कि छोटे बेटे की वैधता पर भी सवाल उठाया गया था। इतना सब होने के बाद भी पुलिस ऑफिसर्स ने IPC की धारा 509 के तहत मेरी क्लाइंट द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर कार्रवाई नहीं की है।’
आलिया को 7 दिनों से नहीं मिला खाना
रिजवान सिद्दीकी कहते हैं, ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके फैमिली मेंबर्स ने पिछले 7 दिनों में पूरी तरह से कोशिश की कि मेरी क्लाइंट को कोई खाना, कोई बिस्तर और नहाने के लिए बाथरूम नहीं दिया जाए। उन्होंने आलिया के चारों ओर कई मेल बॉडीगार्ड भी तैनात किए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं। मेरी क्लाइंट इन दिनों हॉल में अपने नाबालिग बच्चों के साथ रह रही हैं।’
प्रॉपर्टी को लेकर हुआ है विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और नवाज की मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है, जिसकी वजह ये मामला पुलिस तक पहुंच गया। कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने IPC की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था।
नवाजुद्दीन की पत्नी का असली नाम अंजना किशोर पांडे था, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना अपना नाम आलिया जैनब कर लिया।