शो से निकलकर टीना दत्ता को ऑफर हुई तेलुगू फिल्म:बोलीं- अब सिर्फ काम पर फोकस करूंगी, प्रियंका चौधरी को बनाना चाहती हैं बिग बॉस विनर

बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार एपिसोड में फिनाले से पहले अभिनेत्री टीना दत्ता घर से बेघर हो गईं। टीना दत्ता घर में काफी समय तक टिकी रहीं। साथ ही, शालीन भनोट के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी चर्चा में रहीं। बातचीत के दौरान, टीना ने अपने ‘बिग बॉस’ जर्नी, शालीन से अपने रिश्ते और आगे की प्लानिंग पर रोशनी डाली। बातचीत के प्रमुख अंश:

क्या आपको अपने इस तरह बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद थी?
सच कहु तो बिलकुल नहीं सोचा था की यूँ फिनाले के करीब पहुंचकर निकल जाउंगी। मेरे हिसाब से मैं बहुत अच्छा खेल खेल रही थी, मेरे खुद के ओपिनियन होते थे, खुद के पॉइंट ऑफ व्यू होते थे, बहुत ही स्ट्रांग होकर हर पल बिताया है।
मैं ऑडियंस के सामने अपनी रियल पर्सनालिटी दिखाने की पूरी कोशिश की, जाहिर है अच्छा नहीं लग रहा शो से एविक्ट होकर।

मुझे लगता हैं की मैंने अपना 200% दिया, मैंने अपना बेस्ट दिया था। इस शो ने मुझे सिखाया की मैं बहुत स्ट्रांग सर्वाइवर हूं। मुझे इस शो साइन करने का कोई पछतावा नहीं लेकिन हां, इस जर्नी के दौरान कुछ गलतियां मैंने जरूर की हैं, जिसे अब एहसास होता है की यदि वो गलती नहीं करती तो मेरी जर्नी और भी खूबसूरत हो सकती थी।

शालीन भनोट के साथ अपने कनेक्शन को लेकर क्या कहना चाहेंगी?
हम दोनों के बीच किसी भी तरह का कोई भी equation नहीं हैं। वो बहुत ही अग्रेसिव है मैनिपुलेटिव है, मैं कभी भी उससे मिलना नहीं चाहूंगी। मेरे साथ जो भी बिता हैं उसके बाद तो मैं अपनी जिंदगी में कभी भी उनसे मिलना नहीं चाहूंगी।

वो विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। मुझे अब एहसास होता हैं की यदि घर में मैं उनसे दोस्ती नहीं करती तो कुछ अच्छा हो सकता था। अब गलती तो हो गई थी, मिस परफेक्ट तो नहीं सकती।

प्रियंका चौधरी के साथ अपने लव हेट रिलेशनशिप के बारे में आपका क्या कहना है?

प्रियंका के साथ मेरा सिर्फ और सिर्फ प्यार वाला रिश्ता ही हैं, किसी भी तरह की कोई भी नफरत नहीं हैं। वो बहुत ही समझदार लड़की हैं। हम दोनों ने कभी सोचा नहीं था की हम कभी दोस्त बन पाएंगे। लेकिन ऐसा हुआ जोकि बहुत खूबसूरत एहसास हैं।

श्रीजीता डे से दोस्ती की वजह से आप पर लोगों के घर तोड़ने के आरोप लगे, इसपर क्या कहेंगी?
हां ऐसा हुआ क्योंकि उसने मेरे पीठ पीछे कई बातें बोली जोकि मुझे अच्छा नहीं लगा। यदि वो मेरी दोस्त होती तो ऐसा बिलकुल नहीं कहती। मैं उन सभी लड़कियों से पूंछना चाहूंगी की यदि आप सिंगल हो तो क्या आप किसी का घर तोड़ रही हो? नहीं ना।

सिंगल रहना आपकी चॉइस हैं, सही लाइफ पार्टनर का इंतज़ार करना आपकी चॉइस हैं। खैर, उसे जो कहना था उसने कहा, लेकिन मैंने कभी किसी लड़की के बारे में गलत नहीं बोला और ना ही किसी का करैक्टर assassination किया। मैं किसी भी औरत के साथ ऐसा नहीं करूंगी। श्रीजिता के बारे में बस इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती।

किसको ट्रॉफी ले जाते हुए देखना चाहता है?

प्रियंका चौधरी।

पर्सनल लाइफ में नए प्यार के लिए कितने ओपन हो?

प्यार के बारे में तो अभी सोच ही नहीं सकती, इतना सब कुछ हो गया जिंदगी में की अब सोचने की हिम्मत ही नहीं। अब मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि आपने एक बड़े बजट की तेलुगू फिल्म साइन की है, क्या यह सच है?

हां, मेरी टीम ने मुझे इस बारे में बताया है, कुछ बातचीत चल रही है लेकिन अभी फिलहाल इस बारे में बात करना बहुत जल्दी होगा।