Best Green Tea Brands In India: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली ग्रीन टी, जानें कीमत

आप सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं और इसके लिए खान-पान पर बहुत ध्यान देते हैं। वहीं बात चाय की आती है, तो आप ग्रीन टी पीना पसंद करते हैं या अभी हाल ही में पीना शुरू करना चाहते हैं। वैसे भी इसके लिए ऑनलाइन ग्रीन टी की तलाश कर रहे हैं।

लेकिन ऑनलाइन इन Green Tea For Weight Loss के इतने सारे ब्रांड्स मौजूद हैं कि समझ नहीं आ रहा है कि आप कौन सी ग्रीन टी लें? इसी उलझन को दूर करने के लिए यहां टॉप टी ब्रांड्स को लिस्ट किया है, जिनकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। वैसे भी जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, वो अपनी डाइट में ग्रीन टी को जरूर शामिल करें। ग्रीन टी हमारे मेटाबॉलिज्‍म को बूस्‍ट करने का काम करती है, शरीर को एनर्जी देती है और इम्‍यूनिटी को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाती है। इसके सेवन से आप ऊर्जावन और लाइट महसूस करेंगे। चलिए जानते हैं इन Green Tea Benefits के बारे में।

Best Green tea Brands In India: Top Pick For You

Green Tea Benefits बहुत ही कारगर है। इसको यूजर्स ने बहुत पसंद किया है। अमेजन पर टॉप ब्रांड की ग्रीन टी काफी किफायती कीमत पर मिल रही है। इन Green Tea For Weight Loss को आप अपनी डेली रूटीन में शामिल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं भारत में सबसे पॉपुलर ग्रीन टी ब्रांड के बारे में।

Tetley Green Tea

यह बहुत ही पॉपुलर ग्रीन टी ब्रांड है। इसको अब तक 47 हजार से ज्यादा यूजर्स ने खरीदा है और 4.5 स्टार की रेटिंग दी है। इस पैकेट में आपको 100 टी बैग मिलते हैं।

यह Green Tea For Weight Loss एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो सेब के रूप में 5X एंटी-ऑक्सीडेंट प्रदान करती है। इसका प्रत्येक कप 8 मिलीग्राम विटामिन सी प्रदान करता है। यह डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे आप हल्का और सक्रिय महसूस करेंगे।