IIFT Answer Key 2021: आईआईएफटी एमबीए प्रवेश परीक्षा का प्रोविजनल आंसर की iift.nta.nic.in पर जारी, करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने IIFT में संचालित कोर्स मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (इंटरनेशल बिजनेस) प्रवेश परीक्षा का प्रोविजनल ‘आंसर की’  जारी कर दिया है। सत्र 2021-23 में प्रवेश के लिए आयोजित की गई परीक्षा का आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट, iift.nta.nic.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। इसके लिए, उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप से चेक करें आंसर की

आंसर की चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, iift.nta.nic.in पर विजिट करें। अब होमपेज पर उपलब्ध Display Question Paper and Challenge Answer Key (Only for Indian candidates) लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां लॉगइन ऑप्शन सेलेक्ट करें। इसके बाद लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर साइन इन करें। अब आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। उम्मीदवार इसे चेक करें। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि उम्मीदवार आंसर की पर 30 जनवरी को रात 8 बजे तक ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न के हिसाब से 1000 रूपये का भुगतान करना होगा। आपत्ति सही पाए जाने की स्थिति में शुल्क वापस कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आईआईएफटी MBA (IB) 2021 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को किया गया था। परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित की गई थी। 40 से अधिक शहरों में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 16 जनवरी को जारी किए गए थे। बता दें कि फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट तैयार कर इसकी घोषणा की जाएगी।