CRPF HC, ASI Admit Card 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आज यानि सोमवार, 20 फरवरी 2023 को हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। सीआरपीएफ ने एचसी एडमिट कार्ड और एएसआइ 20 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए जाने की जानकारी 17 फरवरी को एक नोटिस जारी करके दी थी। हालांकि, इससे पहले सीआरपीएफ ने दोनों ही पदों के लिए आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 15 फरवरी को ही जारी किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया था।
बता दें कि सीआरपीएफ द्वारा हेड कॉन्टेबल और एएसआइ भर्ती के लिए परीक्षा का आयोन 22 फरवरी से किए जाने की घोषणा की है। परीक्षा 1.5 घंटे की होगी और इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रति के प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरणों कौशल परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और फिर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।