सीतापुर में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक परिवार के 3 लोगों की मौत

मांगलिक कार्यक्रम के लिए अपनी मौसी और साली को बाइक से ले जा रहे युवक को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम का माहौल है।

महोली कोतवाली क्षेत्र के पिपरावां गांव निवासी धर्मेंद्र (35) पुत्र झब्बूलाल के घर में मांगलिक कार्यक्रम था। सोमवार की देर शाम वह ढ़खिया-परसेहरा गांव में रहने वाली अपनी मौसी सोने श्री (60) पत्नी बालकराम तथा अपनी साली राजेश्वरी (32) पत्नी राजेश को अपनी बाइक से लेकर पिपरावां आ रहा था।

कार की टक्कर से खाई में जा गिरे दो लोग

जैसे ही वह महोली-हरगांव मार्ग पर मस्जिद पुल के निकट दुर्गापुर गांव के पास पहुंचा। तभी, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र और राजेश्वरी उछलकर नीचे खाई में जा गिरे। जबकि सोने श्री करीब 30 फिट दूर जा गिरीं। टक्कर मारने के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार पड़ोसी जिला लखीमपुर खीरी की बताई जा रही है।

एक की महोली, दो की जिला अस्पताल में मौत

हादसे के बाद राह चलते लोगों ने इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक अमित पांडेय ने तीनों को एंबुलेंस में लादकर महोली सीएचसी भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने सोने श्री को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान धर्मेंद्र और राजेश्वरी की भी मौत हो गई। पुलिस ने कार को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू की है। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया।