BPSC PSC (J) Exam 2023: 155 पदों के लिए होगी बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा, आवेदन इन दिन से

 BPSC PSC (J) Exam 2023: बिहार पीसीएस (जे) परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगित परीक्षा के अधिूचना जारी कर दी है। आयोग द्वारा सोमवार, 20 फरवरी 2023 को जारी अधिूचना (सं.23/2023) के अनुसार 32वीं पीसीएस (जे) परीक्षा का आयोजन 155 असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु चयन के लिए किया जाएगा। इन घोषित पदों में से 50 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। दूसरी तरफ, कुल पदों में से 61 अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। शेष अन्य पदों के लिए सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी विभिन्न आरक्षित वर्गों (ईडब्ल्यूएस, ईबीसी, बीसी, एससी, एसटी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

BPSC PSC (J) Exam 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन इन दिन से

बिहार लोक सेवा सेवा ने परीक्षा अधिसूचना के माध्यम से प्रस्तावित कार्यक्रम की भी जानकारी दी है। आयोग द्वारा जारी बीपीसीएससी पीसीएस (जे) नोटिफिकेशन 2023 के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन 27 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर घोषित तिथि पर एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन पेज पर जाना होगा और मांगे गए विवरणों को भरकर सबमिट करके व परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

BPSC PSC (J) Exam 2023: बिहार 32वीं न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड

हालांकि, उम्मीदवारों को 32वीं बिहार पीसीएस (जे) परीक्षा के लिए आवेदन से पहले योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। परीक्षा अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से विधि में स्नातक (एलएलबी) डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2022 को 22 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के साथ-साथ महिला उम्मीदवारों को भी अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए 32वीं बीपीएससी पीसीएस (जे) परीक्षा अधिसूचना देखें।