IDBI SO Recruitment 2023: आज से करें आईडीबीआई बैंक एसओ भर्ती के लिए अप्लाई, ये है फीस और लास्ट डेट

 IDBI SO recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक एसओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज 21 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही है। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड (IDBI Bank Ltd) की ओर से निकाली गई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officer) पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च, 2023 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक सूचना को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए क्योंकि फॉर्म में अगर किसी भी सेक्शन में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट करना होगा।

जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, आईडीबीआई एसओ भर्ती 2023 प्रक्रिया के माध्यम से कुल 144 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 75 रिक्तियां मैनेजर के पद के लिए हैं, 29 पोस्ट सहायक महाप्रबंधक के पद के लिए हैं। वहीं, 10 रिक्तियां डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए हैं। इन पोस्ट से संबंधित एजुकेशन क्वालिफिकेशन की जांच करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये देनी होगी फीस

आईडीबीआई एसओ भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है। वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

IDBI SO Recruitment 2023: Know how to apply: आईडीबीआई एसओ भर्ती के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

आईडीबीआई एसओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। अब इसके बाद एसओ भर्ती के खिलाफ अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। वहीं, सभी दस्तावेज अपलोड करें। अब उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।