हरियाणा के सोनीपत में बीती रात जीटी रोड पर कुछ युवकों ने अर्टिगा गाड़ी के ड्राइवर से मारपीट की और बिटे से शीशे तोड़ दिए। युवक गियर बॉक्स के पास रखे 5 हजार रुपए भी उठा ले गए। सूचना के बाद बहालगढ़ थाना के ASI सतीश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व अन्य से वारदात को लेकर पूछताछ की। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट की धारा में केस दर्ज किया है।
बताया गया है कि करनाल के लाडवा में इंद्री रोड पर रहने वाला कुलदीप अपनी अर्टिगा गाड़ी को टैक्सी में चलाता है। शुक्रवार रात को 11 बजे उसे गांव टपरियो से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सवारी ली थी। रात को वे सोनीपत पहुंचे। पानीपत-दिल्ली लेन पर गाड़ी को चाय पानी के लिए जुरासिक पार्क नजदीक मुरथल के पास रोका गया।
कुलदीप ने बताया कि इसी बीच एक फार्च्यूनर कार उनकी गाड़ी के आगे आकर रूकी। इसमें से कुछ युवक बिटे लेकर नीचे उतरे। उनसे कहा कि अपनी गाड़ी को ओवरटेक करो। इसी बीच युवकों ने बिटे मारकर उसकी अर्टिगा गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। ड्राइवर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। साथ ही गाड़ी में रखे 5 हजार रुपए भी उठा ले गए।
कुलदीप ने वारदात के बाद डायल 112 पर फोन कर पुलिस को वारदात की सूचना दी। एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुलदीप के बयान पर धारा 34 व 379 बी के तहत अज्ञात पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के क्षे9 में लगे सीसीटीवी से हमलावरों की गाड़ी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।