दिल्ली-जयपुर के बीच हवा से बातें करेगी ट्रेन:एलिवेटेड ट्रैक बनेगा, 200 किमी की होगी स्पीड; टाइम भी कम लगेगा

जयपुर और दिल्ली के बीच अब ट्रेन ‘हवा’ से बातें करेगी। भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी और प्रदेश की राजधानी के बीच एलिवेटेड रेल ट्रैक बिछाने की योजना बनाई है।

इस ट्रैक पर ट्रेनों की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा होगी। दिल्ली से जयपुर की दूरी करीब 300 किमी है। ऐसे में यह दूरी दाे घंटे से कम समय की हाे जाएगी।

फिलहाल ट्रेन से दिल्ली से जयपुर पहुंचने में 5-6 घंटे का समय लगता है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेल मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। एलिवेटेड रेल ट्रैक प्राेजेक्ट की डिटेल्ड प्रोजेक्ट (डीपीआर) अभी नहीं बनी है।

डीपीआर बनेगी, फिर इसे रेल मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। अगर डीपीआर काे मंजूरी मिली, ताे इस पर अगले साल शुरू हाे जाएगा।

एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पर सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की गति को बढ़ाकर 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लायक बनाया जाएगा।

इस प्राेजेक्ट के चलते गुरुग्राम रेलवे स्टेशन को री-डिजाइन किया जाएगा। भविष्य में दिल्ली-अमृतसर, मुंबई-पुणे और बेंगलुरू-चेन्नई समेत कई अन्य शहरों के बीच एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जाने की योजना है।

दिल्ली अब दूर नहीं
एक्सप्रेस-वे से साढ़़े 3 घंटे, जुलाई तक वंदे भारत ट्रेन चलेगी, 2 घंटे में पहुंचाएगी

  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का पहला फेज दौसा-दिल्ली के बीच 247 किमी शुरू। इससे जयपुर व दिल्ली के बीच सफर साढ़े 3 घंटे में पूरा होगा।
  • वंदे भारत ट्रेन जुलाई तक शुरू हो सकती है। इसके बाद दोनाें शहरों के बीच सफर 2 घंटे का रह जाएगा।