अंबाला में पंजाब का केमिस्ट शॉप संचालक लापता:10 मिनट तक घर लौटने की कही थी बात; नहर किनारे बाइक-मोबाइल और कपड़े मिले

हरियाणा के अंबाला में पंजाब का केमिस्ट शॉप संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे अपने घर से पटियाला के लिए निकला था। शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने युवक से संपर्क किया, जिसने अपने बेटे के पास नहर के पास खड़ा होने की वीडियो भेजते हुए 10 मिनट में वापस आने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद मोबाइल भी बंद हो गया और वह वापस भी नहीं लौटा।

परिजनों ने नग्गल थाना पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने सर्च करना शुरू कर दिया है।

नहर किनारे मिली बाइक, मोबाइल और कपड़े
पुलिस के मुताबिक, पंजाब के जिला पटियाला के गांव बगौरा निवासी गुरमीत सिंह शनिवार को लापता हुआ था। जो वीडियो गुरमीत सिंह ने अपने बेटे के पास भेजी थी वह गांव खैरा (अंबाला) नहर के पास की थी। परिजन तलाश करते हुए नहर पर पहुंचे तो यहां गुरमीत सिंह की बाइक, मोबाइल काला लोवर, जर्सी और रूमाल मिला, लेकिन परिजनों का कहना है कि गुरमीत सिंह घर से कुर्ता-पाजामा पहनकर घर से गया था। नहर के पास गुरमीत सिंह का पर्स भी नहीं मिला। मोबाइल बैटरी खत्म होने के चलते बंद हो गया था।

गुरमीत सिंह की गांव में केमिस्ट की दुकान
पिता स्वर्ण सिंह ने बताया कि उसके बड़े बेटे गुरमीत सिंह की गांव में केमिस्ट की दुकान है, लेकिन दुकान पर अच्छा काम नहीं चल रहा था। गुरमीत सिंह शनिवार सुबह दूसरी जगह दुकान की तलाश करने के लिए ही पटियाला गया था। शाम 5:40 बजे तक वापस नहीं लौटा तो उसने अपने पोते गुर साहिब नूर सिंह के फोन से गुरमीत सिंह के पास वीडियो कॉल कराई। उस वक्त गुरमीत सिंह ने कहा कि 10 मिनट तक घर आ रहा हूं। वीडियो कॉल में गुरमीत सिंह किसी नहर के पास खड़ा था। उसने उनके पास एक वीडियो भी भेजी थी।

परिजनों की मुश्किलें बढ़ी, दिन-रात तलाश में जुटे
गुरमीत सिंह का कहीं कोई सुराग न लगने पर परिजनों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। नहर किनारे कपड़े, बाइक और मोबाइल मिलने से परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। परिजन शनिवार रात से ही दिन रात तलाश करने में जुटे हैं। उन्होंने पुलिस ने गुरमीत सिंह की तलाश करने की गुहार लगाई है।