शाओमी (Xiaomi) ने अपने MWC 2023 इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन 13 सीरीज के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 अल्ट्रा, शाओमी वॉच S1 प्रो और शाओमी बड्स 4 प्रो को भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है।
शाओमी इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 अल्ट्रा में 940W का मोटर दी गई है। जिसके बारे में कहा जाता है कि यह 70 किमी तक की रेंज देता है। स्कूटर IP55 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। यह डुअल सस्पेंशन सेटअप के साथ आता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 अल्ट्रा में चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड मिलते हैं।
ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इसकी कीमत 999 यूरो (करीब 87,585 रुपए) रखी है। वहीं शाओमी वॉच S1 प्रो 1.47-इंच सर्कुलर डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी कीमत लगभग 26,214 रुपए है। इसके अलावा शाओमी बड्स 4 प्रो की कीमत करीब 21,830 रुपए है।