एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज फर्जी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस सीरीज के जरिए उन्होंने अपना OTT डेब्यू किया है, जिसमें उनकी बेहतरीन एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपने एक्टिंग के शुरुआती दिनों के याद करते हुए बताया कि उन्हें अपनी चॉकलेट बॉय वाली इमेज बिल्कुल पसंद नहीं है। इतना ही शाहिद ने कहा कि उन्हें खुद के लिए क्यूट शब्द का इस्तेमाल बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है।
मुझे हमेशा से क्यूट शब्द बिल्कुल नहीं पसंद- शाहिद
हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शाहिद ने कहा- ‘मुझे हमेशा से ये बात बहुत बुरी लगती है जब भी कोई कहता है- ‘ओह तुम तो बहुत क्यूट हो।’ मुझे हमेशा यही लगता है कि भला कोई किसी को ये कैसे कह सकता है? ये शब्द मुझे कभी भी पसंद नहीं आया।’
शाहिद ने आगे कहा- ‘अब लोग मुझे जो कुछ भी कॉम्प्लीमेंट देते हैं तो मैंने उन्हें खुशी-खुशी एक्सेप्ट करना सीख लिया है। लेकिन इस शब्द को लेकर मुझे हमेशा यही लगा है कि ये हमें सीमित कर देता है।’
फार्जी की दूसरा सीजन जरूर आएगा-शाहिद
हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान शाहिद ने कहा- फर्जी का सीजर 2 जरूर आएगा, लेकिन चीजों में वक्त लगता है। शो खत्म होने के बाद उसके पोस्ट प्रोडक्शन में करीब एक साल का वक्त लगता है। इसके बाद उसे 35-40 भाषाओं में और 200 देशों में रिलीज करते हैं। जब शूटिंग होगी तो सीरीज उसके एक साल बाद रिलीज होगी। मुझे लगता है कि फर्जी सीजन 2 आने में करीब 1.5 साल का समय लगेगा।’
क्या है वेब सीरीज फर्जी की कहानी?
बता दें कि शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी फरवरी में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस ने खूब प्यार दिया। ये एक लोकल स्ट्रीट आर्टिस्ट पर आधारित है, जो पैसों के चक्कर जुर्म का रास्ता पकड़ लेता है और नकली नोट बनाने का धंधा शुरू करता है। इस सीरीज में शाहिद के अलावा विजय सेतुपति, के के मेनन,राशि खन्ना, भुवन अरोड़ा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिका में हैं।