बोल्ड होकर भी नॉटआउट रहे लाबुशेन:एक ओवर में दो बार आउट होने से बचे रोहित; जानें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने बैटिंग चुनी। टीम सुबह ही 109 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रहा है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त है। कैमरून ग्रीन 6 रन और पीटर हैंड्सकम्ब 7 रन बनाकर नाबाद हैं।

पहले दिन रोहित को दो जीवनदान मिले, वहीं कोहली ने उमेश के सिक्स पर बेहतरीन रिएक्शन दिया। मैच के ऐसे ही टॉप-5 मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…

1. एक ही ओवर में दो बार आउट होते हुए बचे रोहित
पहले ओवर की पहली गेंद पर रोहित स्ट्राइक पर थे। स्टार्क की गेंद पर रोहित के बल्ले का किनारा लगा और विकेट के पीछे कैच की अपील हई, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी कोई DRS नहीं लिया गया। रिप्ले में दिखा कि वे आउट थे। चौथी गेंद पर भी ऐसा ही हुआ। वे स्टार्क की बॉल पर LBW हो गए, लेकिन उन्हें नॉटआउट दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने फिर DRS नहीं लिया और रिप्ले में रोहित आउट नजर आए।

बाद में रोहित शर्मा कुहनेमन की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेट के पीछे से कैरी ने स्टंपिग कर दी।

2. गिल को आई कमर में खरोंच
23 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने सातवें ओवर में एक जोखिम भरा सिंगल पूरा किया। सिंगल लेने के लिए उन्होंने डाइव लगाई। इस दौरान उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया। 7वें ओवर की चौथी गेंद पर टीम के फिजियो गिल को देखने आए। अगले ही ओवर में कुहनेमन ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया। गिल ने पहली पारी में 18 गेंदों पर 21 रन बनाए।

3उमेश यादव ने जड़ा छक्का, कोहली ने किया सेलिब्रेट
29वें ओवर में नाथन लायन की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने छक्का जड़ दिया। उनके बल्ले से छक्का निकलते देख डगआउट में कोहली सेलिब्रेट करते नजर आए। कोहली ने यादव के लिए ताली बजाई। उमेश यादव दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बना कर आउट हुए।

4. जडेजा की गेंद पर लाबुशेन को जीवनदान
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला। जडेजा ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। गेंद सीधे स्टंप पर जा कर लगी और लाबुशेन बोल्ड हो गए। हालांकि, अंपायर ने लाबुशेन को नॉट आउट दिया क्योंकि वह गेंद नो बॉल थी।

इसके बाद 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने लाबुशेन को LBW किया। अपील करने के बावजूद अंपायर ने नॉटआउट दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया। रिप्ले में पता चला कि लाबुशेन आउट थे। टीम को इसका पछतावा हुआ।

आखिर में लाबुशेन फिर जडेजा की बॉल पर ही बोल्ड हो गए। इस बार उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला।

5. गिल के आउट होने के बाद केएल राहुल ने उनसे हाथ मिलाया
इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है, लेकिन आज गिल की परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं रही। गिल ने महज 21 रन बनाए। गिल के आउट होने के बाद एक तस्वीर वायरल हुई। इसमें ड्रेसिंग रूम में गिल से केएल राहुल हाथ मिलाते दिखे। फैंस ने कहा कि राहुल गिल को बधाई दे रहे हैं।