Delhi: जेल में बंद सुकेश का आरोप- मुझे और मेरी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे जेलकर्मी, महानिदेशक को लिखा पत्र

 ठगी के मामले में दिल्ली की मंडोली जेल (Mandoli Jail) में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh chandrashekhar) ने अपने वकील के जरिये जेल के महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें उसने आरोप लगाया कि जेलकर्मी उसे और जेल में बंद उसकी पत्नी को प्रताड़ित कर रहे हैं। सुकेश के वकील ने जेल अधिकारी से इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

सुकेश के वकील ने पत्र में लिखा, “प्रिय महोदय, मेरे मुवक्किल (सुकेश चंद्रशेखर पुत्र वी.चंद्रशेखर) एक विचाराधीन कैदी हैं। वह मंडोली जेल के जेल नंबर 13 में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। इस संबंध में जल्द से जल्द न्यायोचित कार्रवाई शुरू की जाए।”

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीती 23 फरवरी को सुकेश का जेल से एक वीडियो सामने आया था। 2 मिनट 53 सेकंड के इस वीडियो में ठग सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोता हुआ नजर आ रहा था। साथ ही इस वीडियो में छापेमारी के दौरान सुकेश की सेल से पकड़े गए लग्जरी सामान को भी दिखाया गया था। बता दें कि यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने मंडोली जेल प्रशासन के हवाले से जारी किया था।