दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए CM योगी आदित्यनाथ ने आज बाबा काल भैरव की आरती उतारी। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज मंदिर में सुबह 5 बजे से ही बिजली गुल थी। श्रद्धालु अंधेरे में ही बाबा का दर्शन-पूजन कर रहे थे। इसी दौरान CM योगी भी मंदिर पहुंच गए। उस समय मंदिर में अंधेरा छाया था। मंदिर की बिजली आपूर्ति बाधित थी।
CM ने देखा कि अंधेरे में ही दर्शन का सिलसिला चल रहा है। बिजली गुल होने के बावजूद CM योगी ने भी काल भैरव मंदिर के अंदर गए। बाबा की आरती उतारते हुए विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। करीब 10 मिनट तक मंदिर में रुके रहे। इसके बाद वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ निकल गए। CM योगी ने बाबा विश्वनाथ का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया।
शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे CM योगी ने कचहरी स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद योगी आज दर्शन करने मंदिर पहुंचे। फिर पुलिस लाइन से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
औसतन हर 21 दिन में बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे योगी
CM योगी का यह 113वां वाराणसी दौरा था। 6 साल में बाबा विश्वनाथ दरबार में CM योगी 100 बार दर्शन-पूजन कर चुके हैं। काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन करने वाले पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने हैं। CM योगी आदित्यनाथ औसतन हर 21 दिन में बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। बाबा विश्वनाथ से लोक कल्याण, देश और प्रदेश के कल्याण के लिए योगी ने कामना की।
योगी ने की डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की समीक्षा
इससे पहले योगी ने शुक्रवार की देर रात वाराणसी के डेवलपमेंट प्राेजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की थी। भुल्लनपुर स्थित 34वीं PAC में 8 करोड़ 63 लाख रुपए से बन रहे मल्टी परपज हॉल और थाना रोहनिया में 1 करोड़ 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन 32 बेड बैरकों का निरीक्षण किया। PAC कैंपस में छोटे बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। साथ में बच्चों को पुचकारते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा।
PM मोदी के आने से पहले CM योगी की काशी विजिट
PM मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। CM ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। करखियांव स्थित मंडी परिषद में CM ने 15 करोड़ 78 लाख रुपए से इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निरीक्षण किया। इंटीग्रेटेड पैक हाउस में फल और सब्जियों की धुलाई और ग्रेडिंग का काम होगा। इंटीग्रेटेड पैक हाउस में वाराणसी सहित आस-पास के जिलों के किसानों के फलों और सब्जियों की धुलाई, ग्रेडिंग कर उन्हें निर्यात किया जाएगा।सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में 1450 करोड़ की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से टीबी दिवस पर यह कार्यक्रम होगा। इसमें PM नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। CM ने इन सभी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।