हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में मनाना फ्लाई ओवर रोड को पार कर रहे एक अधेड़ को तेज रफ्तार कर चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। वहीं, आरोपी कार चालक को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कार चालक को काबू किया और उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बेटे के साथ रोड क्रॉस करते वक्त हुआ हादसा
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में मनीष ने बताया कि वह गांव भापरा का रहने वाला है। 17 मार्च की दोपहर लगभग 1:15 बजे वह अपने पिता राजकुमार के साथ दिल्ली रोड पर मनाना फ्लाई ओवर के पास रोड पार कर रहा था।
इसी दौरान पानीपत की ओर से एक तेज रफ्तार वरना गाड़ी DLI0CA0340 चालक आया, जिसने सीधे उसके पिता को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह जमीन पर नीचे गिर गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई।
खून से लथ-पथ हालत में अस्पताल लेकर गए
जिन्होंने मौके से भागने की फिराक में आरोपी कार चालक को पकड़ लिया। हादसे में खून से लथ-पथ हालत में राजकुमार को तुरंत नजदीकी एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।