बॉलीवुड के कई सितारे जरूरतमंद, परेशान और गरीब लोगों की मदद करने की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। कई हस्तियां हैं जो इन लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आती रहती हैं। अब इन दिनों अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा जरूरतमंद की मदद करने की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुंबई में स्पॉट किया गया।
इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफर्स के साथ पोज देते हुए तस्वीरें भी खिंचवाईं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर उस समय काफी तारीफ बटोरीं जब उन्होंने फोटो खिंचवाने के बाद एक जरूरतमंद शख्स को पैसे देकर उसकी मदद की। पैसे देने हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस भी उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
साथ ही कमेंट करके उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। वहीं बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की तो वह इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेता अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्मी की घोषणा की है।
इस फिल्म में वह रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगे। अजय देवगन, रकुलप्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म का नाम थैंक गॉड है। वहीं इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म मिशन मजनू में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक स्पाई एजेंट की भूमिका में दिखाई देंगे। बीके साल फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। सत्तर के दशक में स्थापित इस फिल्म की कहानी में सिद्धार्थ रॉ एजेंट के किरदार में दिखेंगे।
इस फिल्म में दक्षिण भारत की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फीमेल लीड में नजर आएंगी। रश्मिका का यह बॉलीवुड डेब्यू है। रॉनी स्क्रूवाला और अमर बुटाला इसका निर्माण कर रहे हैं, जबकि शांतनु बागची मिशन मजनू के निर्देशक हैं। विज्ञापन फिल्मों को निर्देशित करते रहे शांतनु की यह पहली फीचर फिल्म है। मिशन मजनू की रिलीज डेट का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द करण जौहर की फिल्म शेरशाह में नजर आने वाले हैं, जो कारगिर वॉर हीरो परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फिल्म है। इसमें कियारा आडवाणी फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन विष्णुवर्धन कर रहे हैं, जबकि करण जौहर निर्माता हैं।