आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के समर्थन में दिल्ली के 10 लाख लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के नाम पत्र लिखवाया है। आप नेताओं के अनुसार, यह डोर टू डोर अभियान का हिस्सा है। दिल्ली में आप के संयोजक गोपाल राय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि दिल्ली के लोगों में भाजपा की ओर से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फर्जी मामले में गिरफ्तारी करवाने को लेकर भारी आक्रोश है।