Aero India 2021: बेगलुरु में बोले रक्षा मंत्री- Startups को बढ़ावा देने के लिए निजी उद्योग के साथ की साझेदारी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पहुंच गए हैं। यहां पर वह एयरो इंडिया 2021 (Aero India 2021) के तहत आयोजित किए गए स्टार्ट एप मैराथन (Startup Manthan) में हिस्सा लेने पहुंचे। फिलहाल वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूरी तरह से सचेत है कि रक्षा विनिर्माण क्षेत्र (Defence manufacturing sector) में स्टार्टअप्स (startups) को लाने की अति आवश्कता है। उन्होंने कहा कि इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए निजी उद्योग के साथ साझेदारी करते हुए कई कदम उठाए गए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्षा इंडिया स्टार्टअप चैलेंज DISC में कम से कम इस बार 1200 स्टार्टअप और इनोवेटर्स ने भाग लिया है। इनमें से कम से 60 स्टार्टअप  DISC चुनौतियों के के तहत 30 तकनीकी क्षेत्रों में है।

अपने संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस बार आयोजित हुए एयरो इंडियो शो में कम से कम 45 एमएसएमइ(MSME) क्षेत्र से व्यापरियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें पहले ही कम से कम 203 करोड़ का ऑर्डर भी मिला है।

बता दें कि 3 तारीख से राजधानी बेंगलुरु में आयोजित हुए एयरो इंडिया शो का आज आखिरी दिन है। तीन दिनों तक इस शो को आयोजित करने की इस बार इजाजत दी गई थी। दरअसल, कोरोना के चलते इस बार शो के समय को कम किया गया है।