शाहरुख के टेली प्ले से इंस्पायर्ड है वेब सीरीज पंचायत!:34 साल पुराना वीडियो देख यूजर्स ने पूछा सवाल, लोगों को याद आए यंग किंग खान

शाहरुख खान के फेमस टेली प्ले‘उम्मीद’ का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा का है कि एक्टर जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता स्टारर वेब सीरीज पंचायत 1989 में आए इस टीवी फिल्म से ही इंस्पायर्ड है।

कई ट्विटर फैंस इस वीडियो को बेहद खास बता रहे हैं। उनका कहना है कि शो का यह क्लिप उन्हें यंग शाहरुख खान की याद दिला रहा है। यह तब का क्लिप जब किंग खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी।

यूजर्स को पंचायत और उम्मीद में दिखी समानताएं
वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में शाहरुख का किरदार शहर के किसी बैंक में बैठा होता है। अचानक उसे प्रमोशन मिलता है और नौकरी के लिए किसी गांव भेज दिया जाता है। गांव के मुश्किल रास्तों को पार करते हुए शाहरुख का किरदार बैंक की तलाश करता है।तभी उसकी मुलाकात एक आदमी से होती है, जो उसे बैंक दिखाता है। किरदार देखता है कि वह कोई बैंक नहीं बल्कि एक टूटी फूटी है। टेली प्ले का यह सीन पंचायत के सीन से काफी मिलता जुलता है।

हूबहू वेब सीरीज पंचायत में जितेंद्र कुमार के किरदार की नौकरी उत्तर प्रदेश के एक गांव में लग जाती है। जहां जाकर उसे स्ट्रगल करना पड़ता है। यही वजह है कि ट्विटर पर यूजर्स शाहरुख खान की टीवी फिल्म और वेब सीरीज पंचायत में समानताएं बता रहे हैं।

फैंस को आई यंग शाहरुख की याद
फैंस का कहना है कि पंचायत के मेकर्स को यह कॉन्सेप्ट यही से मिला होगा। एक ट्विटर यूजर ने लिखा-‘इस सीन ने हमें अमेजन प्राइम की पंचायत सीरीज की याद दिला दी। दूसरे यूजर ने लिखा- “जब मैंने पंचायत देखी तो मैंने उसे तुरंत इस शो से जोड़ा। मुझे लगा कि मैं अकेला था, यह जानकर खुशी हुई कि कई लोगों को ठीक ऐसा ही महसूस हुआ।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘इसे देखने में कितना मजा आया। साधारण समय, सरल कहानी, सरल शाहरुख खान।’

सचिव के किरदार के लिए बेस्ट होते शाहरुख खान- जितेंद्र कुमार
2022 में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में जितेंद्र ने कहा था कि अगर 1990 के दशक में पंचायत 2 बनाई गई होती, तो शाहरुख खान सचिव जी के रोल के लिए सबसे सही ऑप्शन होते।