आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर फीमेल का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फंक्शन की फोटो शेयर की हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, रणबीर कपूर और राहा को इस जर्नी में लगातार सपोर्ट करते रहने के लिए शुक्रिया कहा।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। फिल्म ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी जीता। शो के दौरान आलिया ब्लैक मरमेड गाउन में नजर आईं। उन्हें रेखा ने इस अवॉर्ड से नवाजा।
फिल्म के सेट से निकली तो दिल भर आया था- आलिया
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हए आलिया ने लिखा- जिस दिन हमनें गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म की शूटिंग खत्म की थी उस दिन मेरे हाथ कांप रहे थे। मेरा दिल भर आया था। मुझे याद है मैंने अपनी क्रू से कहा था कि मुझे ये नहीं पता की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, लेकिन इस फिल्म को शूट करने का एक्सपीरियंस मुझे हमेशा याद रहेगा।
संजय सर के गाइडेंस में सीखना ही मेरे लिए ब्लॉकबस्टर है- आलिया
उन्होंने आगे लिखा- मैंने संजय सर के गाइडेंस में काफी कुछ सीखा और मैं काफी आगे बढ़ गई हूं। मेरा ब्लॉकबस्टर तो यही है। मैं जब उस सेट से बाहर आई, तो मैंने महसूस किया कि मुझे एक इंसान के तौर पर काफी बदलाव आ चुका है। और ये सब कुछ सिर्फ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि मेरे पास इतनी बेहतरीन टीम है।
गंगू मेरा ही परछाई है- आलिया
आलिया ने लिखा- गंगू…मेरी जान…मेरा ऑलटर इगो है! मुझे लगता है कि गंगू मेरा ही परछाई है। और ये सब आपकी ही देन है संजय सर! मुझपर इतना विश्वास करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। आपके साथ इस बेहतरीन फिल्म में काम करने का मौका देने के लिए मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगी। मैंने हमेशा ये कहा है कि आपने दुनिया को जादू में विश्वास करना सिखाया है।
इस सफर में अगर मैं उसका आधा काम भी कर पाती जितना आपने किया है, आपकी तुलना में आधा भी हार्डवर्किंग या डेडिकेटेड होती तो भी मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती।
ऑडियंस ने मुझे बेहतर काम करने की प्रेरणा दी- आलिया
आलिया ने रणबीर कपूर और राहा को भी उन्हें सपोर्ट करने और उनकी जिंदगी को खुशियों से भर देने के लिए थैंक यू कहा। आखिर में आलिया ने लिखा- मैं अपनी ऑडियंस का भी शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मुझे बेहतर और बेहतर काम करने की प्रेरणा दी। मैं अगर मैं बन पाई हूं तो ये सिर्फ आपकी वजह से ही हो पाया है।
और आखिरकार मेरा परिवार जिसने हमेशा मुझे जमीन से जोड़े रखा। मम्मा, पापा, तन्ना आई लव यू! मेरे सास-ससुर जिनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहता है। और मेरे पति, जो दिन भर मेरी बातें सुन कर भी नहीं थकते। चाहे मैं कितना भी डाउन फील करूं, मुझे हमेशा मोटिवेट करने के लिए थैंक यू! और मेरी बेबी गर्ल जो उस समय तो मेरे साथ नहीं थी, लेकिन मेरी जिंदगी में तुम हो इसके लिए मैं हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी।
आलिया फिल्म हाईवे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवार्ड और उड़ता पंजाब, राजी और गली बॉय के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।