कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। ये करीब 300 अंक गिरकर 61,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 80 अंकों की गिरावट है। ये 18,170 के करीब ट्रेड कर रहा है। बाजार की कमजोरी में मेटल और बैंक शेयर सबसे आगे हैं।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में बढ़त और 13 में गिरावट है। कल यानी गुरुवार को अडाणी एंटरप्राइजेज और HDFC ने अपने चौती तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। नतीजों के बाद आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सुबह 2% की मजबूती के साथ खुला। वहीं HDFC का शेयर करीब 4% नीचे कारोबार कर रहा है।
पेटीएम और अडाणी पावर का रिजल्ट आएगा
आज फिनटेक कंपनी पेटीएम और अडाणी पावर के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। इनके अलावा आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अजंता फार्मा, एलेम्बिक फार्मा, भारत फोर्ज, डीसीबी बैंक, इक्विटास एसएफबी, फेडरल बैंक, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, मैरिको, पिरामल एंटरप्राइजेज, सिम्फनी और विंडलास बायोटेक भी नतीजे जारी करेंगे।
FII और DII दोनों की बाजार में खरीदारी
गुरूवार यानी 4 मई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहें। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार FII ने बाजार में 1414.73 करोड़ की खरीदारी की। DII ने भी करीब 441.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
लगातार चौथे दिन गिरा अमेरिकी बाजार
गुरूवार को लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजारों में बिकवाली दिखी। बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस और अर्निंग सीजन के बीच बाजार पर दबाव बना हुआ है। गुरूवार को डाउ जोन्स 287 अंकों की कमजोरी के साथ 33,127.74 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 30 अंकों की गिरावट रही और यह 4,061.22 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डेक भी करीब 59 अंक टूटकर 11,966.40 के लेवल पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी है।
गुरुवार को सेंसेक्स 555 अंक चढ़ा था
कल यानी गुरुवार 4 मई को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। ये 555 अंक चढ़कर 61,749 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 165 अंकों की तेजी रही। ये 18,255 के स्तर पर बंद हुआ।बाजार को मेटल और सरकारी बैंकों के शेयरों से सपोर्ट मिला।