बीपीएससी 32वीं ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023:आवेदन की डेट बढ़ी, 8 मई तक करें अप्लाई, 155 पदों पर होगी भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी (Bihar Public Service Commission, BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 (BPSC 32nd Judicial Service Exam 2023) के लिए आवेदन पत्र भरने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च थी, जिसे अब 8 मई, 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती अभियान से 155 पदों को भरा जाएगा।

एप्लीकेशन फीस

आरक्षित श्रेणी / पीडब्ल्यूडी / महिला : 150 रुपये

अन्य सभी श्रेणी : 600 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को बीपीएससी 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का लिंक मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट होने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।