स्कोडा कोडियाक 4×4 भारत में लॉन्च:डोर एज प्रोटेक्टर जैसे सेफ्टी फीचर से लैस है SUV, कीमत ₹37.99 लाख से शुरू

चेक रिपब्लिकन कार मैकर कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में 7 सीटर कोडियाक को लॉन्च कर दिया है। कार डोर एज प्रोटेक्टर जैस सेफ्टी फीचर से लैस है, जो इसके गेट को डैमेज होने से बचाता है।

कंपनी ने इस फुल साइज SUV को पहली बार 2017 में पेश किया था। 2023 कोडियाक को लॉन्च करते ही 24 घंटे में इसकी 759 यूनिट्स बिक चुकी हैं। मांग को देखते हुए कंपनी ने अब गाड़ियों के एलॉटमेंट की संख्या बढ़ा दी है। स्कोडा अब हर तिमाही में कस्टमर्स को 750 कोडिएक कार एलॉट करेगी।

3 वैरिएंट में अवेलेबल है कार
कार की एयरो डायनमिक्स को बेहतर बनाने के लिए रियर स्पॉइलर को एक्स्ट्रा फिनलेट के साथ बढ़ाया गया है। इसके अलावा कार की सेकेंड रो में पैसेंजर्स के लिए बड़े लाउंज स्टेप और आउटर हेडरेस्ट भी दिए गए हैं। कार 3 वैरिएंट स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में अवेलेबल है। कोडियाक की कीमत 37.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो इसके टॉप वैरिएंट में 41.39 लाख रुपए तक जाती है। कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम हैं।

स्कोडा कोडियाक : पावरट्रेन
स्कोडा कोडियाक में BS-6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेटेड 2.0 TSI EVO टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, 187 bhp की पावर पर 320 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। पिछले मॉडल की तुलना में यह इंजन 4.2% ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।
कार ई-20 पेट्रोल पर भी चल सकती है। कार 7.8 सेकेंड में 100 Kmph की स्पीड पकड़ सकती है। कार में 6 ड्राइविंग मोड ईको, कम्फर्ट, नॉर्मल, स्पोर्ट, इंडिविजुअल और स्नो हैं। कार 4×4 सिस्टम सपोर्ट करती है।