देश के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश और अपेक्षित गर्मी नहीं पड़ने के बावजूद एसी-कूलर, रेफ्रिजरेटर इंडस्ट्री को बीते साल की तुलना में 15-20% ग्रोथ की उम्मीद है। इंडस्ट्री का मानना है कि मई-जून और साल के बाकी महीनों में अच्छी बिक्री से यह आंकड़ा कवर हो जाएगा।
साल 2022 में देश में लगभग 82.5 लाख एसी बिके थे। इस साल यह आंकड़ा 95 लाख तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अल नीनो प्रभाव बनने से मॉनसून के सीजन में भी कम बारिश होगी तो गर्मी बढ़ने से एसी कूलर की बिक्री का आंकड़ा कवर हो जाएगा।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के प्रेसिडेंट एरिक ब्रगेंजा के मुताबिक बारिश की वजह से डिमांड में थोड़ी कमी आई है। लेकिन इस साल बाकी महीने डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। अनुमान है कि एसी इंडस्ट्री इन गर्मियों में 10-15% की ग्रोथ दर्ज कर सकती है।
गर्मी का सीजन लंबा चलने से बिक्री का लक्ष्य कवर होगा
1. गोदरेज: 2022-23 में एसी बिक्री 3 गुना बढ़ी
गोदरेज अप्लायंसेस के एसी डिवीजन के प्रोडक्ट ग्रुप हेड सब्यसाची गुप्ता ने कहा, इस साल इंडस्ट्री 20% ग्रोथ की उम्मीद कर रही है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में एसी की बिक्री में तीन गुना की ग्रोथ दर्ज की। ग्रोथ का यह ट्रेंड अप्रैल में भी जारी रहा है।
2. पैनासोनिक: टारगेट हासिल करने की उम्मीद
पैनासोनिक मार्केटिंग इंडिया के एमडी फुमियासू फुजिमोरी के मुताबिक बेमौसम बारिश ने एसी की बिक्री पर बहुत मामूली असर किया है। लेकिन गर्मी के लंबे सीजन के चलते टारगेट पूरा हो जाएगा। बीते साल बिक्री में 35% की ग्रोथ दर्ज की है। यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है।
3. हिताची: दो माह बिक्री कम रही, लेकिन आगे अच्छी रहेगी बिक्री
हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया के सीएमडी गुरमीत सिंह ने कहा, बीते दो महीने बिक्री थोड़ी कम रही। लेकिन आगे अच्छी बिक्री की उम्मीद है। लिवप्योर के एमडी व सीईओ राकेश कौल ने कहा बारिश के बावजूद देश की कूलर इंडस्ट्री इस साल 10% की ग्रोथ दर्ज करेगी।