बॉलीवुड के बाद अब मलयाली फिल्म इंडस्ट्री ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स के नाम सामने आने के बाद सुर्खियों में है। हाल ही में मलयाली प्रोड्यूसर रंजीत ने दो एक्टर्स शेन निगम और श्रीनाथ भासी के खिलाफ एसोसिएशन से शिकायत की थी, जो सेट पर ड्रग्स लेते थे। शिकायत के बाद फिल्म एसोसिएशन ने दोनों को ही इंडस्ट्री से बेन कर दिया।
अब एसोसिएशन ऐसे एक्टर्स के नाम की लिस्ट दे रहा है, जो सेट पर ड्रग्स लेते हैं। विवाद बढ़ने के बाद अब पुलिस ने अर्जेंट मीटिंग की है। जांच के तहत अब से मलयाली फिल्म के सेट पर हमेशा पुलिस की एक टीम जांच के लिए मौजूद रहेगी, जो ड्रग्स लेने वाले एक्टर्स और बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी।
कोची के पुलिस कमिश्नर के. सेतु रमन ने रविवार को कन्फर्म किया है कि पुलिस विभाग की एक शैडो टीम हमेशा सेट पर मौजूद रहेगी और जांच करेगी कि कहीं सेट पर ड्रग का सेवन तो नहीं किया जा रहा है। अगर उन्हें कहीं से भी लीड मिलती है कि सेट पर ड्रग्स है या कोई बेच रहा है तो टीम तुरंत रेड मारेगी।
शिकायत मिलने के बाद तुरंत लिया गया है एक्शन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कोची के पुलिस कमिश्नर ने कहा है, फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स यूज के बढ़ते मामलों की शिकायत बढ़ने के बाद एक अर्जेंट मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, हमारे ऐसे लोगों का डाटा है जो इस तरह के मामलों में शामिल हैं।
हम जानते हैं कि कौन ड्रग्स ले रहा है, लेकिन हमारे पास ड्रग्स डीलिंग करने वालों की अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। अगर हम ड्रग लेने वालों को तुरंत अरेस्ट करते हैं तो हमें उन्हें बेल पर छोड़ना पड़ेगा। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को एहसास हो कि ड्रग्स लेना उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
प्रोड्सूर्स की बैठक में सामने आए थे दो एक्टर्स के नाम
बीते कुछ दिनों से मलयाली फिल्म इंडस्ट्री के कुछ नामी प्रोड्यूसर्स ने शिकायत की थी कि कुछ यंग एक्टर्स शूटिंग के दौरान सेट पर ही ड्रग्स लेते हैं। एक बैठक में प्रोड्यूसर रंजीत ने कहा था कि मलयाली एक्टर्स शेन निगम और श्रीनाथ भासी के रवैये ने सारी हदें पार कर दी हैं और अब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा कोई व्यक्ति उनका समर्थन नहीं करेगा। दोनों ही ड्रग्स लेते हैं और सेट पर बुरा बर्ताव करते हैं। दोनों सेट पर अक्सर लेट आते हैं, जिससे दूसरे कलाकारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ड्रग्स लेने वाले दो एक्टर्स हुए मलयाली इंडस्ट्री से बेन
प्रोड्यूसर की शिकायत के बाद FEFKA (फिल्म एंप्लॉईज फेडरेशन ऑफ केरल) और केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक्टर शेन निगम और श्रीनाथ भासी को मलयाली फिल्म इंडस्ट्री से बेन कर दिया है। इसके अलावा एसोसिएशन ने पुलिस जांच में मदद करते हुए ऐसे एक्टर्स की लिस्ट देने की बात कही है जो सेट पर ड्रग्स लेते हैं।
मलयाली इंडस्ट्री के कई लोगों ने कबूला, सेट पर लोग ड्रग्स लेते हैं
केरल यूनिवर्सिटी के एक उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मलयाली फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर टाइनी टॉम ने भी कबूला था कि सेट पर ड्रग्स लिया जाता है। ड्रग्स के मामले बढ़ते देख उन्होंने अपने बेटे को एक्टर बनने से रोक दिया, जिसे हाल ही में अच्छा ऑफर मिला था।
उन्होंने कहा, मेरा सिर्फ एक बेटा है और हाल ही में उसे एक फिल्म में अच्छा रोल मिला था। मेरी पत्नी ने उसे इस फिल्म का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं दी क्योंकि हम सभी जानते हैं कि मलयाली फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामले बहुत बढ़ चुके हैं।
बिना नाम लिए किया ड्रग्स लेने वाले एक्टर का खुलास
टॉम ने अपनी स्पीच में ऐसे शख्स का खुलासा किया, जो ड्रग्स लेता है। उन्होंने कहा, मैं एक एक्टर को बहुत अच्छी तरह जानता हूं, जो ड्रग एडिक्टेट है। उसके दांत टूटना शुरू हो चुके हैं और जल्द ही उसके शरीर की हड्डियां भी टूटने लगेंगी।
जब वो उस एक्टर की शिकायत करते हैं तो लोग ये कहकर उन्हें रोक देते हैं कि वो एक अच्छा एक्टर है। टाइनी टॉम ने कन्फर्म किया है कि वो जल्द ही एजेंसी के सामने उस एक्टर के खिलाफ बयान दर्ज करवाएंगे।
केरल कल्चर और फिल्म मिनिस्टर साजी चेरियन ने भी इस मामले में निराशा जाहिर की है। द स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है।