हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बाइक सवार युवकों ने एक स्टूडेंट का अपहरण कर लिया। आरोपी उसे कोसली अनाज मंडी के पास ले गए। वहां उस पर लाठी-डंडों से बुरी तरह हमला किया गया। हमले में युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। कोसली थाना पुलिस ने एक नामजद सहित अज्ञात युवकों पर अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया है।
कोचिंग जाते वक्त रास्ते में रोक किडनैप किया
मिली जानकारी के अनुसार, गांव धारौली निवासी रोहित लांबा कोसली स्थित ICS कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए जाता है। वह घर से कोचिंग सेंटर पर जा रहा था। तभी कोसली पहुंचने पर संजू नाम का एक युवक बाइक पर वहां पहुंचा। उसके साथ दो और युवक थे। तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद आरोपी उसे बाइक पर किडनैप कर अनाज मंडी के पीछे सुनसान जगह पर ले गए।
लाठी-डंडों से किया हमला
आरोपियों ने अनाज मंडी के पास 3 और साथियों को बुला लिया और जमकर मारपीट की। आरोपियों ने उस पर खूब लाठी-डंडे बरसाए। मारपीट के कारण वह घायल हो गया। सिर से ज्यादा खून निकलने पर आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद रोहित ने अपने दोस्त योगेश को सूचना दी। योगेश ने रोहित को उपचार के लिए कोसली के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने रोहित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोस्त के साथ हुई थी कहासुनी
पीड़ित रोहित लांबा ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने एक साथी के साथ कैफे पर बैठा हुआ था। तभी आरोपी संजू व उसके साथियों की उसके एक दोस्त के साथ कहासुनी हो गई थी। उस वक्त रोहित ने दोनों का बीच बचाव कर छुड़ा दिया था। रोहित का आरोप है कि आरोपी संजू ने इसी बात को लेकर उसे किडनैप कर हमला किया। आरोपी संजू ने धमकी दी थी कि उसने उस वक्त उसे क्यों छुड़ाया।