THDC Recruitment 2023: एनटीपीसी की इस कंपनी 77 में इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन शुरू

सरकारी कंपनियों में इंजीनियर या एग्जीक्यूटिव के तौर पर सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। ताप विद्युत क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के कुल 77 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी द्वारा 3 मई 2023 को जारी भर्ती विज्ञापन सं.08/2023 के मुताबिक सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और आइटी विभागों में इंजीनियर, सीनियर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर के पदों और सोशल वर्क व गेस्ट हाऊस में एग्जीक्यूटिव/ सीनियर एग्जीक्यूटिव की भर्ती की जानी है।

THDC Recruitment 2023: टीएचडीसी भर्ती के लिए आवेदन 8 मई से शुरू

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा विज्ञापित पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, thdc.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 8 मई 2023 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 5 जून 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे, जबकि शुल्क का भुगतान 8 जून तक किया जा सकेगा।

THDC Recruitment 2023: टीएचडीसी भर्ती के लिए योग्यता

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड भर्ती अधिसूचना के मुताबिक सोशल वर्क में एग्जीक्यूटिव व सीनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों को ग्रामीण विकास या सामाजिक कार्य में पीजी होना चाहिए। वहीं, गेस्ट हाऊस एग्जीक्यूटिव के लिए होटल मैनेजमेंट में 3 वर्षीय डिप्लोमा आवश्यक है। अधिक जानकारी व अन्य पदों की योग्यता हेतु भर्ती विज्ञापन देखें।