निष्क्रिय खातों को बंद करेगा Twitter, Elon Musk बोले- घट सकती है फॉलोअर्स की संख्या

एलन मस्क की ओर से कहा गया कि ट्विटर उन सभी अकाउंट्स को बंद कर देगा, जिनका इस्तेमाल लंबे समय से नहीं किया जा रहा है। इससे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कुल यूजर्स की संख्या में गिरावट देखने के मिल सकती है।

इसे लेकर मस्क ने ट्वीट किया कि हम उन अकाउंट्स के बंद कर रहे हैं, जिन पर कई सालों से कई गतिविधि नहीं देखी गई है। इस कारण शायद आपके फॉलोअर्स की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल सकती है।

निष्क्रिय खातों को बंद करने का क्यों लिया फैसला?

मस्क के इस फैसले को ट्विटर के बिजनेस के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि निष्क्रिय खातों को बंद करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स की संख्या प्रतिशत में अन्य प्लेटफॉर्म से अधिक हो जाएगी और ये ट्विटर के कारोबार के लिए अच्छा है।

छोटे बिजनेस के लिए सस्ता वेरिफिकेशन प्लान होगा लॉन्च

ट्विटर छोटी कंपनियों के लिए सस्ते वेरिफिकेशन को लेकर कार्य कर रहा है। मौजूदा समय में कंपनियां 1000 डॉलर (करीब 82,000 रुपये) देकर वेरिफिकेशन करा सकती है।

बता दें, मौजूदा समय में कंपनियों को 1000 डॉलर प्रति महीने वेरिफिकेशन के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके बदले कंपनियों को ट्विटर पर गोल्डन टिक मार्क दिया जाता है। वहीं, कंपनी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति 50 डॉलर प्रति महीना देकर गोल्डन टिक मार्क ले सकता है।

2009 में लॉन्च हुई थी ब्लू टिक सिस्टम

2009 में ट्विटर की ओर से ब्लू टिक सिस्टम को शुरु किया गया था। इसे सिलेब्रिटी, नेताओं और पत्रकारों और कंपनियों को निशुल्क दिया जाता था, जिससे कि लोगों के पास सही जानकारी पहुंचे, लेकिन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ब्लू टिक को पेड कर दिया था।