सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई को धमकी:बदमाशों ने कार के आगे बाइक लगाकर पिस्टल दिखाई; गनमैन के उतरते ही भागे

भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के मुंह बोले भाई रिषभ उर्फ छोटू बेनीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। हमलावरों ने 21 मई की रात को उसकी कार के आगे बाइक लगाकर पिस्टल दिखाई। गनमैन के बाहर निकलने पर आरोपी धमकी देकर भाग गए। छोटू के सरकारी गनमैन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

गनमैन महेंद्र सिंह ने बताया कि वह रिषभ बेनीवाल के साथ तैनात है। रिषभ को कुख्यात अपराधियों से धमकियां मिली हुई है। जिस कारण SP हिसार के आदेश पर उसकी सुरक्षा में तैनात है। 21 मई 2023 की रात 8 बजे वह रिषभ की गाड़ी में श्याम विहार की तरफ जा रहे थे तो प्लेटिना बाइक पर 3 नौजवान लड़के आए और एकदम से गाड़ी के सामने मोटरसाइकिल लगा दी।

बाइक की पिछली नंबर प्लेट नहीं थी। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से इशारा किया और गाली गलौज की। जब वह कार से बाहर उतरा तो तीनों रिषभ को जान से मारने की धमकी देकर अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक पर भाग गए।

सोनाली का धर्म भाई है रिषभ
सोनाली फोगाट के विश्वासपात्रों में छोटू बेनीवाल का नाम आता था। छोटू सोनाली का धर्मभाई बना हुआ था। सोनाली की मौत पर रिषभ ने सुधीर सांगवान के बारे में कई खुलासे किए थे। रिषभ को काफी समय पहले कुख्यात अपराधियों से धमकी मिली थी। इसकी वजह से उसे सुरक्षा मिली हुई है।