हरियाणा के पानीपत में सेक्टर 29 स्थित फ्लोरा चौक पर एक चिकन कॉर्नर संचालक ने पिछली कहासुनी की रंजिश के चलते युवक के पेट में ताबड़तोड़ छुरे से वार किए। जिससे युवक की 1 दिन इलाज के बाद मौत हो गई। युवक के शव का पंचनामा भरवा कर सिविल अस्पताल रखवाया गया है। जहां आज शव का पोस्टमॉर्टम होगा। वहीं, जीजा की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में जावेद ने बताया कि वह गांव शाहपुर, जिला उत्तर दीनाजपुर वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। हाल में वह पानीपत फ्लोरा चौक पर रहता है। उसका साला तनवीर (19) भी वेस्ट बंगाल का रहने वाला है। उसका परिवार पिछले करीब 20-22 साल से पानीपत में रहता है।
संचालक से हुई थी कहासुनी
तनवीर सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में 5-6 साल से क्लिपिंग का काम करता था। वह चिकन खाने का शौकीन था। पड़ोसी शोहब खान की फ्लोरा चौक पर मुर्गे की दुकान है। जहां चिकन लेते समय शोहब और तनवीर की काफी पहले कहासुनी हो गई थी।
इसी कहासुनी की रंजिश शोहब खान रखे हुए था। 28 मई की रात को तनवीर चिकन लेने दुकान पर गया था। जहां शोहब ने पैसे लेने-देने का बहाना बनाकर मुर्गी काटने वाली छुरी से तनवीर पर 5-6 वार किए। जिसके बाद उसकी टोल प्लाजा के पास एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।