ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम 7 बजे हुए ट्रेन हादसे में 238 लोगों की मौत हुई, जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हालांकि, रेलवे ने अभी तक 650 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो बालासोर के बहानगा के पास डिरेल हो गईं।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हुई थी। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे और दूसरी तरफ से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद दोनों ट्रेन की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।
हादसे को सिलसिलेवार PHOTOS से समझिए…
1. हादसा कब हुआ?
हादसा शुक्रवार शाम 7 बजे भुवनेश्वर से 175 किमी दूर बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास में हुआ।
2. पहले एक ट्रेन पटरी से उतरी, दूसरी टकराई…… फिर मालगाड़ी से भिड़ गई
हादसे में यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन (12864), शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) और मालगाड़ी टकराईं। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12864) के डिब्बे उतरकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) बेपटरी हुए डिब्बों से जा भिड़ी। इसके कुछ डिब्बे बगल में खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गए। रातभर बचाव कार्य जारी था। दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे।
3. वजह अब तक सामने नहीं आई
अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हुई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसका बारीकी से एनालिसिस किया जाएगा। अभी घायलों की देखभाल करना पहली प्राथमिकता है।
2. पहले एक ट्रेन पटरी से उतरी, दूसरी टकराई…… फिर मालगाड़ी से भिड़ गई
हादसे में यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन (12864), शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) और मालगाड़ी टकराईं। बेंगलुरु से हावड़ा जा रही यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12864) के डिब्बे उतरकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरे। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्स. (12841) बेपटरी हुए डिब्बों से जा भिड़ी। इसके कुछ डिब्बे बगल में खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गए। रातभर बचाव कार्य जारी था। दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे।
3. वजह अब तक सामने नहीं आई
अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हुई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसका बारीकी से एनालिसिस किया जाएगा। अभी घायलों की देखभाल करना पहली प्राथमिकता है।
4. हादसे में नुकसान… अब तक 238 की मौत, 900 घायल
इस रेल हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ सकता है।