भारतीय मेंस डबल्स प्लेयर रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने विम्बलडन में अपना सफर जारी रखते हुए बुधवार को सेमीफाइनल में जगह बनाई। डबल्स पेयर ने टालोन ग्रिक्सपुर और स्टीवंस की डच जोड़ी को मुश्किल मुकाबले में 6-7 (6-3) 7-5 6-2 से हराया।
दूसरी ओर जेंटलमेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच और टॉप सीड कार्लोस अलकारेज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई।
तीसरी बार विम्बलडन का सेमीफाइनल खेलेंगे बोपन्ना
रोहन बोपन्ना तीसरी बार विम्बलडन का सेमीफाइनल खेलेंगे। इससे पहले आखिरी बार 2015 में बोपन्ना सेमीफाइनल में पहुंचे थे। 2010 में यूएस ओपन रनरअप सहित बोपन्ना ने मेंस डबल्स में चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
छठी रैंक वाली इंडो-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी अब फाइनल में जगह बनाने के लिए टॉप रैंक डच-ब्रिटिश जोड़ी वेस्ले कूलहोफ और नील स्कुपस्की के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलेंगे।
मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगे अलकारेज
कार्लोस अलकारेज ने क्वार्टरफाइनल में होल्गर रून को सीधे सेटों में हरा दिया और गत चैंपियन नोवाक जोकोविच के खिलाफ विंबलडन खिताब की दौड़ में बने रहे। टॉप सीड ने सेंटर कोर्ट पर क्वार्टर फाइनल के दौरान इम्पोर्टेन्ट टाइम में जीत हासिल की और 7-6 (7/3), 6-4, 6-4 से जीत हासिल की। अलकारेज सेमीफाइनल में रूस के वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव से भिड़ेंगे।
क्वार्टरफाइनल में डेनियल मेदवेदेव ने क्रिस्टोफर यूबैंक्स को पांच सेटों में हराने के लिए संघर्ष किया और अपने पहले विंबलडन सेमीफाइनल में पहुंचे। दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने 6-4, 1-6, 4-6, 7-6 (7/4), 6-1 से जीत दर्ज की।
जोकोविच 12वीं बार सेमीफाइनल में पहुंचे
सर्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने एंड्री रुबलेव पर चार सेट की जीत के साथ अपने 12वें विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ऑल इंग्लैंड क्लब में आठवें और करियर के 24वें बड़े खिताब का पीछा कर रहे जोकोविच ने 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना इटली के जानिक सिनर से होगा।
पिछले साल की फाइनलिस्ट ने चैंपियन को हराया
ओन्स जाबेउर ने पिछले साल के विंबलडन फाइनल में अपनी हार का बदला लिया, जाबेउर चैंपियन एलेना रयबाकिना को हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। 2022 के विम्बलडन के फाइनल में रयबाकिना ने जाबेउर को हराया था।
जाबेउर ने सेंटर कोर्ट पर रयबाकिना को 6-7 (5/7), 6-4, 6-1 से हराया। ऑल इंग्लैंड क्लब में शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए जाबेउर का सामना बेलारूस की आर्यना सबालेंका से होगा।