यमुनानगर में पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार:महिला ने डेढ़ साल पहले की थी तीसरी शादी; पति बोला- गलत धंधे में पड़ गई थी

हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी में 3 दिन पहले पत्नी की हत्या कर फरार हुए व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वह पत्नी मरजीना के चरित्र पर शक करता था और उसकी के चलते पत्नी का उस्तरे से गला काट दिया था। मरजीना ने 3 शादियां की थी, यह उसका तीसरे नंबर का पति था। पुलिस ने उसे 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

बता दें कि यमुनानगर के मानकपुर इंडस्ट्री एरिया के फेस टू में 13 जुलाई को महिला की गला रेत कर हत्या की गई थी। जगाधरी थाना प्रभारी जनक राज ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात उत्तर प्रदेश के जिला हापुड के गांव बदरखा निवासी वसीम को गिरफ्तार किया है। वह कई साल से विजय नगर कॉलोनी जगाधरी में रहता था। उसने अपनी पत्नी मरजीना की मानकपुर इंडस्ट्री एरिया फेस टू में गला रेत कर हत्या कर दी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि मरजीना ने 3 शादियां की हैं। वसीम उसका तीसरे नंबर का पति है। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। उसकी अब डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उसके पास साढ़े 4 साल की एक बेटी है। 13 जुलाई को शाम के समय घुमाने के बहाने आरोपी उसे इंडस्ट्री एरिया ले गया। मौका लगते ही तेजधार उस्तरे से से उसका गला रेत कर हत्या कर दी।

एसएचओ जनक राज ने बताया कि पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। आररोपी ने बताया की उसकी पत्नी गलत धंधे में लग गई थी। उसको कई बार समझाया। वह कहती थी कि मेरे साथ दिल्ली चलो। लेकिन मैं कई सालों से यहां रह रहा हूं। मुझे उसके चरित्र पर पूरा शक था, जिसकी वजह से हत्या कर दी। पुलिस मोबाइल फोन व हत्या प्रयुक्त उस्तरे की तलाश कर रही है।