उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक माह पहले नियुक्त किए गए वरिष्ठ वित्त अधिकारी को निकाल दिया। दरअसल किम जोंग देश के जर्जर आर्थिक हालात का आरोप कैबिनेट के सिर मढ़ रहे हैं। महामारी कोविड-19 के कारण सीमा बंद किया गया उसके कारण देश की इकोनॉमी तो हिली ही लेकिन फिर प्राकृतिक आपदा का प्रकोप व असफल डिप्लोमैसी ने हाल को और बदतर कर दिया।