क्रेंद ने आपदा राहत के तहत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी अतिरिक्त सहायता

केंद्र सरकार ने पिछले साल निवार और बुरेवी तुफान से प्रभावित राज्यों को अतिरक्त सहायता प्रदान की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति (HLC) ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (NDRF) के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, HLC ने राष्ट्रीय आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (NDRMF) से पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3,113.05 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता करने का एलान किया है।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि आंध्र प्रदेश को 280.78 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान बिहार को बाढ़ के लिए 1,255.27 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उधर, तमिलनाडु को निवार  तुफान की भरपाई के लिए 63.14 करोड़ रुपये और बुरेवी तुफान की भरपाई के लिए 223.77 करोड़ रुपये का दिए गए हैं। बता दें कि इन दोनों तुफान ने राज्य में पिछले साल तबाही मचाई थी।

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी को चक्रवात निवार की भरपाई के लिए 9.91 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि मध्य प्रदेश को पिछले साल खरीफ सीजन के दौरान कीट हमले के लिए 1,280.18 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इन राज्यों को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और मध्य प्रदेश के लोगों की मदद करने का संकल्प लिया था जिन्होंने इन प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है।