हरियाणा के झज्जर के गांव दादनपुर के पास सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान रेवाड़ी के नीरज के तौर पर हुई है। वह 29 जुलाई को एक लड़की के साथ देखा गया था। इसके बाद से वह गायब था। परिजनों नीरज की हत्या आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।
6 दिन पहले लड़की छोड़ने आया था
जानकारी अनुसार 26 वर्षीय नीरज निवासी रेवाड़ी 29 जुलाई को कीर्ति नाम की एक लड़की को अपनी मोटरसाइकिल पर झज्जर छोड़ने के लिए आया था। इसके बाद वह लौटा नहीं। आज झज्जर के गांव दादनपुर के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में नीरज का शव पड़ा मिला। माना जा रहा है कि नीरज का एक्सीडेंट हुआ है। हालांकि परिवार के लोग इसे हत्या बता रहे हैं। झज्जर पहुंचे परिजनों ने बताया कि नीरज के पिता ओमप्रकाश की कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद नीरज ही परिवार को चला रहा था।
शव में चलने लगे थे कीड़े
झज्जर सदर थाना से आए जांच अधिकारी एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दादनपुर गांव के पास सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में रेवाड़ी के युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव की छानबीन की तो शरीर पर कीड़े चले हुए थे। उसके शरीर के ऊपर मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। युवक की मौत कई दिन पहले हुई है।
डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमॉर्टम
पुलिस ने मृतक के बुआ के लड़के पृथ्वी सिंह के बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया है। शव को परिजनों के हवाले किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।