भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 रन से गंवा बैठी। आखिरी ओवर तक गए इस मुकाबले के दौरान कई इमोशनल, रोचक और फनी मोमेंट्स देखने को मिले।
जैसे- भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या इस मुकाबले से पहले राष्ट्रीय गान जन…गण…मन के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे, जबकि डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सिक्स से अपना खाता खोला।
साथ ही 10वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे युजवेंद्र चहल को कप्तान पंड्या ने बिना खेले ही मैदान से बाहर बुलाया, क्योंकि हार्दिक मुकेश कुमार को ऊपर भेजना चाहते थे, हालांकि बाद में अंपायर के कहने पर चहल को ही बैटिंग करनी पड़ी।
1. राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए भारतीय कप्तान
टॉस के बाद राष्ट्रगान के दौरान भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या भावुक हो गए। नेशनल एंथम के बाद वे अपने आंसू पोंछते दिखे।
2. डेब्यूटेंट तिलक ने पकड़ा शानदार कैच
डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने कुलदीप यादव की बॉल पर जॉनसन चार्ल्स का शानदार कैच पकड़ा। चार्ल्स ने 8वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप यादव की गेंद पर शॉट मिस किया और बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में चली गई। डीप मिडविकेट पर तिलक तैनात थे। उन्होंने दौड़ लगाते हुए कैच पकड़ लिया।
3. चहल से छूटा पॉवेल का कैच
विंडीज पारी के 15वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रोवमन पॉवेल का कैच ड्रॉप कर दिया। हार्दिक पंड्या की 5वीं बॉल पर पॉवेल ने ऑफ की दिशा में खेला और बॉल कवर पर खड़े चहल के पास गई, लेकिन वो इसे कैच नहीं कर सके।
4. डेब्यू मैच में तिलक ने सिक्स के साथ खाता खोला
भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपना डेब्यू धमाकेदार अंदाज में किया। वर्मा ने पहले टी-20 मैच में लगातार दो छक्के लगाकर अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया। ईशान के आउट होने के बाद स्ट्राइक पर तिलक आए, उन्होंने पहली बॉल डॉट खेली।
इसके बाद पांचवें ओवर की पहली और दूसरी बॉल सूर्या ने फेस की। इसके बाद अपनी दूसरी बॉल और पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर तिलक ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ शानदार छक्का लगाया। बॉल सीधे डीप मिडविकेट की ओर गई। इसकी अगली ही गेंद पर तिलक ने फिर डीप स्क्वायर लेग पर सिक्स लगाया।
सूर्यकुमार यादव के डेब्यू इंटरनेशनल मैच में शुरुआती रन सिक्स से ही आए थे।
5. मुकेश कुमार और तिलक वर्मा को डेब्यू कैप
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू कैप मिली। कप्तान हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा को कैप दी। टीम के सीनियर बॉलर युजवेंद्र चहल ने मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी।
6. पहले बल्लेबाजी करने उतरे चहल, फिर कप्तान ने वापस बुलाया
युजवेंद्र चहल 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन भारतीय टीम मुकेश कुमार को भेजना चाहती थी। चहल फिर वापस पवेलियन की ओर चले गए। मुकेश कुमार बल्लेबाजी करने के लिए आए, लेकिन अंपायर ने कहा कि चहल को ही आना होगा, क्योंकि वे पहले ही मैदान में आ चुके थे।