झज्जर में KMP पर ट्रक-कार में टक्कर:गुजरात नंबर की कार में सवार 3 लोगों की मौत, 2 घायल, आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार

झज्जर में KMP पर गुरुवार सुबह ट्रक-कार की टक्कर हो गई। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गुजरात नंबर की इस कार में सवार 3 लोगों की हादसे में मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सुबह करीब साढ़े 5 बजे हादसा
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गांव बादली और बूपनिया के बीच केएमपी पर सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। वहां से गुजरते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद DSP अरविंद दहिया और लोकल पुलिस वहां पहुंची।

शिनाख्त के लिए जख्मियों की हालत सुधरने का इंतजार
DSP अरविंद दहिया ने बताया किया कार गुजरात नंबर की है। कार सवार लोगों को ही इस हादसे में नुकसान हुआ। 2 घायलों को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भजवाया गया है। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। जख्मियों की हालत सुधरने के बाद उनके बारे में पता चलेगा। ट्रक के ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है।